बनबसा ने चार गोल करके मैच को जीत लिया
न्यूरिया कॉलोनी में नाइट फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच गांधी स्टेडियम और बनबसा के बीच खेला गया। दोनों टीमों ने एक-एक गोल किया और मैच टाई हो गया। शूटआउट में बनबसा ने 4 गोल करके पीलीभीत को हराया। इस...
न्यूरिया कॉलोनी में नाइट फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच कॉलोनी के स्कूल ग्राउंड में शुरू हुआ। इस मैच में गांधी स्टेडियम और बनबसा की टीमें आमने-सामने रही। मैच बहुत ही रोमांचक और कांटे का था, जिसमें दोनों टीमों ने अपनी पूरी ताकत लगा दी। पहले हाफ में दोनों टीमों ने एक-एक गोल किया, लेकिन दूसरे हाफ में कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी। इसके बाद मैच टाई हो गया। मैच का परिणाम 5-5 शूटआउट से किया गया, जिसमें पीलीभीत की तरफ से तीन गोल और बनबसा ने चार गोल करके मैच को जीत लिया। नाइट टूर्नामेंट के फाइनल मैच के मुख्य अतिथि डिवाइन एलर्जी अस्थमा सेंटर/अनुज नर्सिंग होम के मालिक एवं पीलीभीत वेटर्न्स क्रिकेट संघ के अध्यक्ष डॉ. दीपक गंगवार व ओलंपिक संघ के अध्यक्ष अनिल महेंद्रु, वेटरेंस क्रिकेट संघ के सचिव जगदीश सक्सेना, सहसचिव हरीश दुलवानी एवं गुरुपद बीड़ी के मालिक समर उपस्थित रहे। मैच का परिणाम रात्रि 12 बजकर 30 मिनट पर आया। इस मैच को देखने के लिए लगभग 10 हजार दर्शक उपस्थित रहे। यह टूर्नामेंट न्यूरिया फुटबॉल कमेटी द्वारा आयोजित किया गया था, जिसका उद्देश्य फुटबॉल को बढ़ावा देना और युवाओं को इस खेल में प्रतिभाग करने का अवसर प्रदान करना था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।