Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsNIA Searches for Terrorist Kulveer Singh Sidhu Linked to Babbar Khalsa International

10 लाख के आतंकी सिद्धू की तलाश में पूरनपुर पहुंची एनआईए की टीम

Pilibhit News - एनआईए की लखनऊ से एक टीम पूरनपुर पहुंची है, जो बब्बर खालसा इंटरनेशनल के आतंकी कुलवीर सिंह सिद्धू की तलाश कर रही है। सिद्धू पर 10 लाख रुपये का इनाम है। टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ बात की और सिद्धू के...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतTue, 14 Jan 2025 04:17 AM
share Share
Follow Us on

बब्बर खालसा इंटरनेशनल के सक्रिय और एनआईए के 10 लाख रुपये के इनामी आतंकी कुलवीर सिंह सिद्धू की तलाश में एनआइए की लखनऊ से एक टीम पूरनपुर पहुंची। टीम ने पूरनपुर कोतवाली पहुंचकर पुलिस अफसरों से बातचीत की। इसके बाद गजरौला जप्ती में पहुंचकर सिद्धू के करीबियों से पूछताछ कर सिद्धू के बारे में जानकारी की गई,हालांकि अभी तक की पूछताछ में कोई सटीक जानकारी एनआईए को नहीं मिल सकी है। 23 दिसंबर को सुबह पीलीभीत और पंजाब पुलिस की संयुक्त टीम ने खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स के आतंकी गुरदासपुर के कलानौर थाना क्षेत्र के गांव सहूर खुर्द निवासी प्रताप सिंह उर्फ जसनप्रीत सिंह, अगवान निवासी वीरेंद्र सिंह उर्फ रवि, कलानौर के मोहल्ला बाडिया निवासी गुरविंदर सिंह को मुठभेड़ के दौरान मार गिराया था। तीनों आतंकी 18 दिसंबर को पंजाब के थाना कलानौर की बक्शीबाल पुलिस चौकी पर ने ग्रेनेट से हमला करके पूरनपुर भाग आए थे। जांच के दौरान पता चला था कि तीनों आतंकियों को हरियाणा निवासी बब्बर खालसा इंटरनेशनल के सक्रिय आतंकी कुलवीर सिंह सिद्धू ने ही पूरनपुर में रुकवाया था। कुलवीर खुद भी आठ माह तक पूरनपुर के ग्राम गजरौला जप्ती में रहकर गया है। कुलवीर पर एनआईए की ओर से 10 लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था। कुलवीर पर पंजाब के नांगल में विहिप नेता विकास बग्गा की हत्या का आरोप है। कुलवीर सिंह सिद्धू की सुरागरशी करने के लिए सोमवार को एनआईए की टीम ने पूरनपुर पहुंचकर कोतवाली पुलिस से जानकारी ली। एनआईए को मिले इनपुट के आधार पर गजरौला जप्ती में जाकर कुछ लोगों से पूछताछ भी की। प्रभारी निरीक्षक पूरनपुर नरेश त्यागी ने बताया कि एनआईए की टीम ने पूरनपुर पहुंचकर मुठभेड़ और आतंकी कुलबीर सिंह सिद्धू के करीबियों के बारे में जानकारी ली है। कुछ लोगों से पूछताछ भी की गई है। पूछताछ में मिले क्लू के बारे में कोई बाद फिलहाल एनआईए की टीम ने साझा नहीं की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें