Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsNew Year Seminar at Puranpur Sugarcane College Highlights Agriculture s Economic Importance

छात्रों को भारत की अर्थव्यवस्था में कृषि के महत्व की दी जानकारी

Pilibhit News - नगर के गन्ना कृषक महाविद्यालय पूरनपुर में नए वर्ष का आगाज कृषि संकाय एवं अर्थशास्त्र विभाग द्वारा संगोष्ठी के साथ हुआ। छात्रों को कृषि का महत्व, रोजगार, और बाजार में कृषि उत्पादन को लेकर जानकारी दी...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतThu, 2 Jan 2025 12:53 AM
share Share
Follow Us on

नगर के गन्ना कृषक महाविद्यालय पूरनपुर में नए वर्ष का आगाज कृषि संकाय एवं अर्थशास्त्र विभाग के अंतर्गत एकदिवसीय संगोष्ठी के साथ हुआ। इसमें छात्र-छात्राओं को भारत की अर्थव्यवस्था में कृषि का महत्व, रोजगार, कृषि उतपादन के बाजारीकरण, एक जिला एक उत्पादन कार्यक्रम सहित तमाम जानकारी दी गई। छात्रों को कृषि के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करने के लिए भी प्रेरित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की वंदना के साथ हुआ। मुख्य अतिथि के रूप डॉक्टर राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या के अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश उत्तराखंड इकोनामिक एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी एवं उप्र, व केंद्र सरकार के बहुतायत योजनाओं के चेयरपर्सन डॉक्टर (प्रोफेसर) विनोद कुमार श्रीवास्तव रहे। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर सुधीर कुमार शर्मा ने मुख्य अतिथि सहित सभी अतिथियों को दोशाला ओढ़ाकर व पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिन्ह देकर स्वागत सत्कार व सम्मानित किया। गोष्ठी में प्रोफेसर राजेंद्र प्रसाद, विश्वविद्यालय प्रयागराज के अर्थशास्त्र विभाग के प्रोफेसर डॉक्टर प्रदीप कुमार त्रिपाठी ने छात्र-छात्राओं को भारत की अर्थव्यवस्था में कृषि के महत्व की जानकारी दी। रोजगार की अपार संभावनाओं की तरफ उनका ध्यान आकर्षित किया। मुख्य अतिथि ने कृषि उत्पादन के बाजारीकरण, एक जिला एक उत्पाद के कार्यक्रम आदि पर प्रकाश डाला। प्राचार्य डॉक्टर सुधीर कुमार शर्मा ने विद्यार्थियों को कृषि के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित कर अपने गुरुजनों व माता पिता का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया। संचालन डॉक्टर पिंदर सिंह ने किया। गोष्ठी में गुरु नानक इंटर कॉलेज अमरिया के प्रबंधक सतविंदर सिंह, महाविद्यालय के प्रवक्ता डॉ० अरविंद दीक्षित, शाहिद खान, डॉक्टर विनोद कुमार सिंह, अनूप कुमार शुक्ला, महेंद्र वर्मा, आशीष कंचन सहित बड़ी संख्या में छात्र मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें