Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsNew Police Superintendent Abhishek Yadav Warns Against Corrupt Officers and Emphasizes Crime Prevention

छवि खराब करने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ पर होगी कार्रवाई : एसपी

Pilibhit News - नवागत पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने अपराध समीक्षा बैठक में पुलिस कर्मियों की छवि खराब करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी। उन्होंने अपराध रोकने और पीड़ितों की मदद करने की बात कही। एसपी ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतSun, 27 April 2025 06:50 PM
share Share
Follow Us on
छवि खराब करने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ पर होगी कार्रवाई : एसपी

नवागत पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने अपराध समीक्षा बैठक में छवि खराब करने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी। एसपी ने कहा कि पुलिसकर्मी अपराध रोकने के साथ पीड़ितों की मदद करें। ताकि लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़े। संगठित अपराध रोकने के लिए अपराधियों की कमर तोड़ दें। पुलिस लाइन सभागार में आयोजित बैठक में एसपी अभिषेक यादव ने सभी सीओ और थाना प्रभारियों के अलावा शाखा प्रभारियों से औपचारिक परिचय लिया। थाना क्षेत्र से संबधित कानून व्यवस्था की जानकारी ली। सभी सीओ को सर्किल के थानों में नियुक्त समस्त पुलिस बल को अपने सर्किल मुख्यालय पर बुलाकर प्रत्येक पक्ष में सैनिक सम्मेलन कराने को कहा। लंबित विवेचनाओं के निस्तारण में तेजी लाकर अभियुक्तों की गिरफ्तारी को कहा। अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी निरोधात्मक कार्रवाई की जाए। मादक पदार्थों एवं अवैध शराब मामले में गैंगस्टर कार्रवाई करने को कहा। आईटीएसएसओ पोर्टल पर महिला एवं बाल यौन अपराधों पर गंभीरता जताते हुए अभियोगों की नियमित समीक्षा कर निस्तारण को कहा। आईजीआरएस एवं शासन,मुख्यालय,जोनल कार्यालय से प्राप्त जनशिकायतों का समयबद्ध व पारदर्शी निस्तारण कराने के निर्देश दिए। एसपी ने सभी से निरंतर गश्त पर फोकस रखने को कहा। एएसपी विक्रम दहिया,सीओ सिटी दीपक चतुर्वेदी समेत सभी सीओ और थाना प्रभारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें