Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsNew Multi-Purpose Primary Rural Cooperative Society Registered in Maharajpur

पचपेड़ा की सोसाइटी हुई सहकारी समिति के रूप में निबंधित

Pilibhit News - बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहाकरी समिति बी पैक्स लि. पचपेड़ा ताल्लुक महाराजपुर को निबंधित किया गया है। इसे बरेली मंडल के संयुक्त आयुक्त द्वारा प्रमाण पत्र दिया गया है। इस समिति के गठन से क्षेत्र के...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतFri, 6 Dec 2024 12:34 AM
share Share
Follow Us on

बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहाकरी समिति बी पैक्स लि. पचपेड़ा ताल्लुक महाराजपुर को समिति के रूप में निबंधित किया गया है। इस आशय का प्रमाण पत्र संयुक्त आयुक्त एवं संयुक्त निंबधक सहकारिता बरेली मंडल द्वारा मुख्य प्रवर्तक जसवंत सिंह को दिया गया है। उन्होंने बताया कि समिति को सहाकारी समिति के रूप में निबंधित करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया गया था जिसे स्वीकृत किया गया। भारत सरकार के सहकार मंत्रालय द्वारा सहकार से समृद्ध योजना के अंतर्गत बरेली मंडल की पहली एवं पीलीभीत जिले की 77 वीं नई समिति बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति ( बी-पैक्स) लि. पचपेडा ताल्लुक महाराजपुर का संयुक्त आयुक्त एवं संयुक्त निबंधक सहकारिता बरेली मंडल बरेली द्वारा गठन कर निबंधन प्रमाण पत्र दिया गया है। इससे क्षेत्र के किसानों को बेहतर लाभ मिलेगा। जानकारी पर क्षेत्र के लोगों में खुशी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें