सात करोड़ खर्च फिर भी शुरू नहीं हो सका महिला अस्पताल
Pilibhit News - पूरनपुर में 7 करोड़ रुपए की लागत से बने 50 बेड के मदर चाइल्ड विंग का भवन स्वास्थ्य विभाग को हैंडओवर किया गया है, लेकिन अस्पताल का संचालन अब तक शुरू नहीं हो पाया है। महिलाओं को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ...
पूरनपुर। नगर में करीब सात करोड़ रुपए की लागत से 50 बेड के मदर चाइल्ड विंग का भवन तैयार होने के बाद स्वास्थ्य विभाग को हैंडओवर भी हो चुका है। बावजूद इसके अस्पताल का संचालन शुरू नहीं हो रहा है। इससे क्षेत्र की महिलाओं को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ सही तरीके से नहीं मिल पा रहा है। जबकि 2024 में पूरे साल लोग स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से अस्पताल शुरू कराने की मांग उठाते रहे लेकिन मांग पूरी नहीं हो सकी। हालांकि अब सीएमओ द्वारा अस्पताल का संचालन जल्द शुरू करने की मांग कही जा रही है। पूरनपुर देहात में महिला चिकित्सालय के पुराने भवन को ध्वस्त कर 50 बेड के मदर चाइल्ड विंग के नए भवन का निर्माण करीब 7.34 करोड़ रुपए की लागत से फरवरी 2019 में शुरू किया गया था। निर्माण कार्य जून 2021 में पूरा होना था लेकिन निर्माण एजेंसी की लापरवाही के चलते कार्य पूरा करने में बड़े पैमाने पर लापरवाही की गई। जिला चिकित्साधिकारी ने कई बार निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए लेकिन इसका असर नहीं हुआ। दिसंबर 2022 में सीएमओ ने निरीक्षण किया। ताकि सब ठीक मिलने पर भवन हैंडओवर हो सके लेकिन उनको तमाम खामियां मिली थी। इसके बाद उन्होंने वर्ष 2023 में भी अस्पताल का निरीक्षण किया लेकिन खामियां जस की तस पाई गईं। अस्पताल के भवन का निर्माण पूरा न होने से स्वास्थ्य विभाग इसे हैंडओवर नहीं लिया। हालांकि विभाग की तरफ से डाक्टर, स्टाफ, बेड आदि संसाधनों की डिमांड शासन को भेजी गई। वर्ष 2023 के नंबवर या दिसबंर माह में नए भवन में महिला अस्पताल शिफ्ट कर संचालन शुरू होने की बात सामने आई लेकिन नजीता शून्य रहा। वर्ष 2024 में स्वास्थ्य विभाग ने नवनिर्मित भवन को कार्यदायी संस्था से हैंडओवर कर लिया। इसके बाद अस्पताल के संचालन की मांग ने तेजी पकड़ी। विभागीय अधिकारियों द्वारा जल्द अस्पताल शुरू करने के आश्वासन दिए गए। यहां तक की कुछ दिन पहले सीएचसी का निरीक्षण करने आए सीएमओ ने दिसंबर 2024 तक अस्पताल शुरू करने की बात कही लेकिन साल गुजर गया। अब फरवरी माह तक अस्पताल चालू होने की उम्मीद जताई जा रही है।
महिला अस्पताल का नवनिर्मित भवन तैयार होने के बाद हैंडओवर कर लिया गया है। शासन को स्टाफ की डिमांड भेजी गई। कुछ संसाधन उपलब्ध भी हो गए हैं। वर्ष 2024 के अंतिम माह में अस्पताल का संचालन शुरू करने का हर संभव प्रयास किया लेकिन डॉक्टर व स्टाफ की कमी आड़े आ गई। जल्द अस्पताल चालू करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
-डॉ. आलोक शर्मा, सीएमओ, पीलीभीत
जर्जर भवन में चल रहा अस्पताल, हादसे की आशंका
नगर में महिला अस्पताल पुराने भवन में चल रहा है। यह भवन पूरी तरह से जर्जर है। इससे हर वक्त हादसे की आशंका बनी रहती है। अस्पताल में कार्यरत डॉक्टर और स्टाफ की जान को भी खतरा बना रहता है। नया भवन तैयार है लेकिन संचालन शुरू न होने और देखरेख के अभाव में खराब होने लगा है। पत्र में जर्जर भवन में चल रहे महिला सरकारी अस्पताल को नए भवन में जल्द से जल्द शिफ्ट करा होना चाहिए। ऐसा नगर के लोगों का कहना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।