छह नए ग्राम पंचायत अधिकारियों को पंचायतें आवंटित
Pilibhit News - डीपीआरओ रोहित भारती ने छह नए ग्राम पंचायत अधिकारियों को ग्राम पंचायतें आवंटित की हैं। अधिकारियों में विजय पाल, योगेश कुमार, राहुल कुमार, किरन, गौरव सिंह और प्रिंस कुमार शामिल हैं। उन्हें विभिन्न ग्राम...
डीपीआरओ रोहित भारती ने छह नए ग्राम पंचायत अधिकारियों को ग्राम पंचायतें आवंटित कर दी हैं। इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए। ग्राम पंचायत अधिकारी विजय पाल को चांदडांडी, हंडा, खुंडारा, कुकुरीखेड़ा, नूरपुर, शाही, ग्राम पंचायत अधिकारी योगेश कुमार को भैंसहाग्वालपुर, जगीपुर जैतपुर, मुड़ियाकुंडरी, नवादा महेश, पतरासा कुंवरपुर, पतरसिया, ग्राम पंचायत अधिकारी राहुल कुमार को अमरा करोड़, भसूड़ा चौसरा, गुजरौला, कासिमपुर, परसंडी, सुजनी, ग्राम पंचायत अधिकारी किरन को अलकथान, लौकहा, नरायन ठेर, प्रतापपुर, सिसैइया, वस्थना, ग्राम पंचायत गौरव सिंह को अमरिया, बिलासपुर, ग्राम पंचायत अधिकारी प्रिंस कुमार को दियोरनिया,फरदिया, कैमोर, तिरकुनिया नसीर ग्राम पंचायतें आवंटित की गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।