कासिमपुर के रकवे में बनाया पार्क बदहाल
Pilibhit News - ग्राम पंचायत कासिमपुर के रकवे में मनरेगा ग्राम निधि हर्बल पार्क का निर्माण लाखों रुपये की लागत से किया गया, लेकिन देखरेख के अभाव में यह बदहाल है। पार्क में झाड़ियाँ उग आई हैं और साफ-सफाई की कमी के...
ग्राम पंचायत कासिमपुर के रकवे में मनरेगा ग्राम निधि हर्बल पार्क का लाखों रुपये की लागत से निर्माण कराया गया। यह देखरेख के अभाव में बदहाल है। ब्लाक स्थित मनरेगा ग्राम निधि हर्बल पार्क कासिमपुर के रकवे में ग्राम प्रधान सरोजिनी देवी व तत्कालीन सचिव सुरेश चन्द्र वर्मा के द्वारा निर्माण कराया गया। पंचायत विभाग द्वारा पार्क में केयर टेकर की नियुक्ति न किये जाने से उसमें बड़ी बड़ी झाड़ियां खड़ी हैं। पार्क को इसलिए बनवाया गया कि इसमें लोग बैठकर अपना समय व्यतीत कर सकें लेकिन गंदगी को देखकर बैठना तो दूर उसके अंदर लोग जाना भी पसंद नहीं करती हैं। पंचायत विभाग द्वारा सरकार के रुपयों का दुरुपयोग किया गया है। पार्क बदहाल पड़ा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।