Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsNeglected Herbal Park in Kaspimpur Millions Wasted on Unattended Project

कासिमपुर के रकवे में बनाया पार्क बदहाल

Pilibhit News - ग्राम पंचायत कासिमपुर के रकवे में मनरेगा ग्राम निधि हर्बल पार्क का निर्माण लाखों रुपये की लागत से किया गया, लेकिन देखरेख के अभाव में यह बदहाल है। पार्क में झाड़ियाँ उग आई हैं और साफ-सफाई की कमी के...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतThu, 9 Jan 2025 12:35 AM
share Share
Follow Us on

ग्राम पंचायत कासिमपुर के रकवे में मनरेगा ग्राम निधि हर्बल पार्क का लाखों रुपये की लागत से निर्माण कराया गया। यह देखरेख के अभाव में बदहाल है। ब्लाक स्थित मनरेगा ग्राम निधि हर्बल पार्क कासिमपुर के रकवे में ग्राम प्रधान सरोजिनी देवी व तत्कालीन सचिव सुरेश चन्द्र वर्मा के द्वारा निर्माण कराया गया। पंचायत विभाग द्वारा पार्क में केयर टेकर की नियुक्ति न किये जाने से उसमें बड़ी बड़ी झाड़ियां खड़ी हैं। पार्क को इसलिए बनवाया गया कि इसमें लोग बैठकर अपना समय व्यतीत कर सकें लेकिन गंदगी को देखकर बैठना तो दूर उसके अंदर लोग जाना भी पसंद नहीं करती हैं। पंचायत विभाग द्वारा सरकार के रुपयों का दुरुपयोग किया गया है। पार्क बदहाल पड़ा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें