डिग्री कालेज में मॉक ड्रिल प्रशिक्षण का किया गया आयोजन
Pilibhit News - बीसलपुर के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एनसीसी बटालियन द्वारा एक मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इसमें 25 यूपी बटालियन के सूबेदार मेजर सुनील रावत ने प्रशिक्षक की भूमिका निभाई। कैडेट्स को आपात...

बीसलपुर, संवाददाता राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में वर्तमान परिस्थितियों के परिपेक्ष में एनसीसी बटालियन के द्वारा एक मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। आयोजन शिविर में 25 यूपी बटालियन एनसीसी शाहजहांपुर से सूबेदार मेजर सुनील रावत व जेसीओ ने प्रशिक्षक के रूप में अपनी भूमिका का निर्वहन किया। सर्वप्रथम महाविद्यालय की एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट डॉ. अलका मेहरा ने उपस्थित कैडेट्स को संवेदनशील परिस्थितियों की जानकारी देते हुए बताया कि एक कैडेट के रूप में हमारा कर्तव्य दूसरों से कहीं अधिक है। देश में किसी भी तरीके की आपात स्थिति पैदा होने पर एनसीसी कैडेट ही एक ऐसा प्रशिक्षित नागरिक है जो कि प्रशासन व रक्षा सेना की मदद कर सकता है।
सूबेदार मेजर ने बताया कि एनसीसी कैडेट को आपात स्थिति के समय युद्ध कौशल को प्रयोग करना है। साथ ही भगदड़ की स्थिति पैदा होने पर व्यवस्था को सुनिश्चित रखना है। केडेट्स को चार टुकड़ों में बांटा गया। एक टुकड़ी घेराबंदी के लिए, एक टुकड़ी सामान सुरक्षित जगह पर पहुंचाने के लिए, एक टुकड़ी आग पर काबू पाने के लिए व एक टुकड़ी उपचार के लिए बनाई गई। समस्त कैडेट्स ने कुशलतापूर्वक टुकड़ियों में रहकर अपनी-अपनी भूमिका का निर्वहन किया। इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य ने सभी कैडेट्स को शुभकामनाएं व प्रेरणा प्रदान की। इस अवसर पर महाविद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।