राज्य महिला आयोग की सदस्य बच्चों के बीच पहुंची
पीलीभीत में महिला आयोग की सदस्य पुष्पा पाण्डेय ने राष्ट्रीय कौमी एकता सप्ताह के तहत महिला दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया। आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण कर 40 बच्चों को एजुकेशन किट और सात बच्चियों को...
पीलीभीत। संवाददाता राज्य महिला आयोग की सदस्य पुष्पा पाण्डेय ने राष्ट्रीय कौमी एकता सप्ताह कार्यक्रम अन्तर्गत महिला दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्राथमिक विद्यालय, उच्च माध्यमिक विद्यालय कैंच एवं पंचायत घर ग्राम पंचायत कैंच में आयोग की सदस्य पांडेय ने आंगनबाडी केन्द्र का औचक निरीक्षण किया। केन्द्र पर पंजीकृत 40 बच्चों को एजुकेशन किट का वितरण किया गया। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत सात बच्चियों को बेबी किट व बधाई पत्र का वितरण कर कन्या जन्मोत्सव मनाया गया। मौजूद महिलाओं से बातचीत की गई और बताई गई समस्याओं के निस्ताराण् को कहा गया। कार्यक्रम में युगल किशोर सांगुडी जिला कार्यक्रम अधिकारी, बाल परियोजना अधिकारी, संरक्षण अधिकारी, जिला समन्वयक, आंगनबाडी कार्यकत्री आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।