जागरूकता रैली निकालकर दिया स्वच्छता का दिया संदेश
Pilibhit News - राष्ट्रीय सेवा योजना का एक दिवसीय शिविर जागरूकता रैली निकालकर दिया स्वच्छता का दिया संदेशजागरूकता रैली निकालकर दिया स्वच्छता का दिया संदेश
रामलुभाई साहनी राजकीय महिला महाविद्यालय में शनिवार को राष्ट्रीय सेवा योजना की द्वितीय एक दिवसीय शिविर में स्वयं सेविकाओं ने द्वितीय दिवस स्वच्छता अभियान के लिए रैली निकालकर जागरूक किया। पूर्वाह्न में स्वयं सेविकाओं ने रैली निकाली गई। स्वयंसेविकाओं ने महाविद्यालय में साफ सफाई की। इसके बाद एक विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर फजलुर रहमान ने स्वच्छता के बारे में बताया एवं स्वयंसेविकाओं को आपदा प्रबंधन के बारे में बताया। उन्होंने कहा की स्वच्छता हमारे जीवन के लिए अति महत्वपूर्ण है। हमें अपने सार्वजनिक स्थानों को स्वच्छ रखना चाहिए और स्वच्छता रखने से हमारा वातावरण भी स्वच्छ रहेगी। इस प्रकार उन्होंने कई विचार कहे। एक दिवसीय शिविर महाविद्यालय की संरक्षिका प्राचार्य डॉक्टर स्मिता जैन व कार्यक्रम प्रभारी डॉक्टर बरखा के संरक्षण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में डॉक्टर सचिन गिहार ,डॉक्टर अंबा प्रसाद, डॉक्टर अतुल कुमार, मनोज कुमार, अजीत कुमार, राजेंद्र कुमार समेत अन्य स्टाफ मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।