बिना हेलमेट तीस और 12 बिना सीट बेल्ट वालों का चालान
Pilibhit News - राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 के अंतर्गत, गौहनिया चौराहे पर यातायात पुलिस ने जागरूकता अभियान चलाया। एआरटीओ वीरेंद्र सिंह और यातायात उप निरीक्षक राघवेंद्र सिंह ने दो पहिया और चार पहिया वाहनों की...
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 में शासन द्वारा निर्धारित कार्यक्रमों के अंतर्गत परिवहन एवं यातायात पुलिस विभाग द्वारा जागरूकता एवं प्रवर्तन कार्यवाही की गई। गौहनिया चौराहे पर एआरटीओ वीरेंद्र सिंह एवं यातायात उप निरीक्षक राघवेंद्र सिंह द्वारा संयुक्त अभियान चलाते हुए चौराहे से गुजर रहे दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों की चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान तीस बिना हेलमेट लगाए वाहनों को और बिना सीट बेल्ट लगाए 12 वाहन चालकों का चालान किया गया। गुजर रहे वाहन चालकों को हेलमेट एवं सीट बेल्ट की महत्ता के बारे में बताया गया। बताया कि दो पहिया वाहन पर हेलमेट लगाने और चार पहिया वाहन पर सीट बेल्ट लगाकर वाहन चलाने पर कोई दुर्घटना होने पर वाहन चालक की जान बच सकती है। चौराहे से गुजर रहे नाबालिग दो पहिया वाहन चालकों को भी रोका गया। उनके अभिभावकों को से बात कर उन्हें नाबालिग बच्चों को वाहन देने के परिणाम से अवगत कराया गया। नाबालिग बच्चों के वाहन चलाते हुए पकड़े जाने पर अभिभावक के विरुद्ध आर्थिक दंड एवं कारावास की सजा का प्रावधान बताया गया। कहा गया कि जब तक बच्चे 18 वर्ष की आयु पूर्ण न कर लें। उन्हें वाहन संचालित करने को न दिया जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।