Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़पीलीभीतNational Physics Rangoli Competition IAPTRC and Samadhan Anveshika Shine with Top Rankings

आईएपीटीआरसी और समाधान अंवेषिका का रहा उत्कृष्ट प्रदर्शन

राष्ट्रीय भौतिक विज्ञान रंगोली प्रतियोगिता में आईएपीटीआरसी और समाधान अंवेषिका ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। जूनियर समूह में प्रथम और चतुर्थ स्थान प्राप्त किया, जबकि सीनियर समूह में पहले और दूसरे स्थान पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतSun, 24 Nov 2024 07:16 PM
share Share

राष्ट्रीय भौतिक विज्ञान रंगोली प्रतियोगिता में आईएपीटीआरसी और समाधान अंवेषिका ने उत्कर्ष प्रदर्शन किया। जूनियर समूह में ऑल इंडिया रैंकिंग में पहली और चौथा स्थान प्राप्त किया। जबकि सीनियर समूह में ऑल इंडिया रैंकिंग में पहला का दूसरा स्थान प्राप्त किया। पूरे भारत से 416 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। ज्ञान इंटरनेशनल पीलीभीत से जूनियर समूह में स्कंध गंगवार ने प्रथम रैंक और सीनियर समूह में महाप्रीत कौर में द्वितीय रैंक हासिल की। कृषक समाज इंटर कॉलेज लखीमपुर से सोफिया अंसारी, स्तुति और रसलीन कौर की प्रस्तुति ने सीनियर समूह में प्रथम रैंक, जूनियर समूह में अवध पब्लिक स्कूल की रीतू वर्मा ने चतुर्थ रैंक हासिल की। समन्वयक लक्ष्मीकांत शर्मा ने ज्ञान इंटरनेशनल स्कूल की प्रधानाचार्य पूजा छावड़ा और मेंटर विकास शर्मा, अवध पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य आरती मिश्रा और मैंटर प्रखर त्रिवेदी, कृषक समाज इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य तथा मैटर सुनील मिश्रा के प्रयासों की सराहना की। कंपोजिट विद्यालय अशरफ खान और नकाशा से भी प्रतिभागियों ने प्रविष्टियां भेजी, जिन्हें श्रेष्ठ 15 में चुना गया। यामिनी मिश्रा, अमित शर्मा, रामविलास मेंटर का सराहनीय प्रयास रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें