राष्ट्रीय लोक अदालत में 1.19 लाख वादों का निस्तारण
Pilibhit News - पीलीभीत में विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में 1 लाख 19 हजार 202 वादों का निस्तारण किया गया। इस दौरान 6 करोड़ 36 लाख 37 हजार 726 रुपए की राजस्व राशि जमा हुई। जिला न्यायाधीश ने...

पीलीभीत, संवाददाता। मई के द्वितीय शनिवार को विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। समझौते के आधार पर एक लाख 19 हजार 202 वादों का निस्तारण किया गया। इसमें छह करोड़ 36 लाख 37 हजार 726 रुपए की राजस्व राशि जमा हुई। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष/जनपद न्यायाधीश अब्दुल शाहिद ने सुबह दीवानी न्यायालय परिसर में दीप प्रज्ज्वलित कर आयोजन का शुभारंभ किया। इसके बाद जिला जज ने अपर सत्र न्यायधीश/नोडल अधिकारी व प्राधिकरण के पूर्णकालिक सचिव सुनील कुमार तथा अन्य न्यायिक अधिकारियों के साथ राष्ट्रीय लोक अदालत का निरीक्षण किया और वादकारियों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को समझते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
राष्ट्रीय लोक अदालत में संबंधित न्यायिक अधिकारियों ने दीवानी, वैवाहिक, पारिवारिक, राजस्व, बैंक लोन, मोटर वाहन दुर्घटना मुआवजा, वन, फौजदारी, चेक बाउंस, विद्युत अधिनियम आदि वादों का निस्तारण किया गया। राष्ट्रीय लोकादलत में हजारों वादकारियों को सीधा लाभ मिला। इस दौरान न्यायालय परिसर में वादकारियों की पैरवी के लिए अधिवक्ता भी मौजूद रहे। सुरक्षा की दृष्टि से अदालत में पुलिस फोर्स तैनात रहा। इधर, पूरनपुर तथा बीसलपुर न्यायालयों में भी लोक अदालत के माध्यम से विभिन्न प्रकार के वादों का निस्तारण किया गया। आपसी सुलह समझौतों से कई दंपतियों के मामले भी निपट गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।