एक्सपोजर विजिट में बच्चों ने चीनी मिल का किया भ्रमण
Pilibhit News - राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के अंतर्गत बिलसंडा विकासखंड के स्कूली बच्चों को सहकारी चीनी मिल बीसलपुर का भ्रमण कराया गया। खंड शिक्षा अधिकारी शिव शंकर मौर्य ने बच्चों को गन्ने से चीनी बनने की प्रक्रिया...
राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के अंतर्गत बिलसंडा विकासखंड के स्कूली बच्चों को एक्सपोज़र विजिट कराया गया। दो बसों को खंड शिक्षा अधिकारी शिव शंकर मौर्य ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। एक्सपोजर विजिट में बच्चों को लेकर बस सहकारी चीनी मिल बीसलपुर पहुंची, जहां बच्चों को गन्ने से चीनी बनने तक की सभी जानकारियां चीनी मिल स्टाफ ने साझा की। भ्रमण की अगुआई खण्ड शिक्षा अधिकारी शिव शंकर मौर्य ने की । विकासखंड में एक पहला मौका था कि खंड शिक्षा अधिकारी स्वयं बच्चों के साथ एक्सपोजर विजिट के दौरान रहे। सेक्शन इंजीनयर संकेत शर्मा, केमिस्ट अभिलाष शुक्ला, श्याम बहादुर शर्मा ने बच्चों को चीनी बनने की सभी ज़रूरी प्रक्रियाओं को बताया। सौ से अधिक बच्चों ने उत्साहपूर्वक बताई गई जानकारी को समझा और देखा। खंड शिक्षा अधिकारी ने एक्सपोजर विजिट में शामिल बच्चों को टी शर्ट व कैप उपलब्ध दी। टी-शर्ट और टोपी प्रकार बच्चे खुशी से झूम उठे। एक्सपोजर विजिट करके बच्चे बहुत उत्साहित दिखे। करीब 38 स्कूलों के सौ से अधिक बच्चों ने प्रतिभाग किया। इस मौके पर एआरपी मुईन खां,गोपेश शर्मा,हिमांशु दीक्षित,मूल शंकर ,संजय कुमार का विशेष सहयोग रहा,कार्यक्रम में फैज़ान अली खां, रश्मि यादव,शालिनी जायसवाल, वन्दना, प्रियंका गुप्ता सहित अन्य अध्यापक उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।