राष्ट्रीय समूह गान में आरएसआरडी स्कूल के बच्चे रहे अव्वल
बुधवार को भारत विकास परिषद शाखा गोमती उदगम पूरनपुर में राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता आयोजित की गई। आरएसआरडी स्कूल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि सरस्वती शिशु मंदिर और सरस्वती विद्या मंदिर क्रमशः...
बुधवार को भारत विकास परिषद शाखा गोमती उदगम पूरनपुर के तत्वाधान में राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें स्कूलों के बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में आरएसआरडी स्कूल के बच्चों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। यह प्रतियोगिता नगर के सरस्वती शिशु मंदिर के परिसर में कराई गई। बच्चों ने एक स्वर में राष्ट्रीय समूह गान की प्रस्तुति दी। प्रतियोगिता में नगर के आरएसआरडी स्कूल ने प्रथम, सरस्वती शिशु मंदिर ने द्वितीय और सरस्वती विद्या मंदिर के बच्चों ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निर्णायक मंडल में उमा शर्मा और नीता अग्रवाल रहीं। संचालन संगीता सिंघल ने किया। स्थान पाने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य यशपाल सिंह, डॉक्टर उदल मीत, योगराज सिंह, संगीता सिंघल सहित कई लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।