Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsMysterious Disappearance of Dinesh Kumar from Khankna Uchasiya

युवक पांच हजार रुपए लेकर हुआ गायब

Pilibhit News - ग्राम खनंका उचसिया के दिलीप कुमार शुक्ला ने पुलिस को बताया कि डेढ़ वर्ष पहले अहमदाबाद से आया एक लड़का, दिनेश कुमार, गायब हो गया है। दिनेश 22 दिसंबर को दुकान से कुछ लेने गया और फिर लौटकर नहीं आया। उसने...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतFri, 27 Dec 2024 01:45 AM
share Share
Follow Us on

विकासखंड क्षेत्र के ग्राम खनंका उचसिया निवासी एक ग्रामीण के घर गुजरात का रहने वाला एक लड़का आ गया था। जिसको उन्होंने पुलिस से कहकर सुपुर्दगी में ले लिया था। जो तीन दिन पूर्व कहीं लापता हो गया। मामले की गुमशुदी ग्रामीण ने कोतवाली में दर्ज करने को प्रार्थना पत्र दिया है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खनंका उचसिया निवासी दिलीप कुमार शुक्ला ने कोतवाली में दी गई गुमशुदी की तहरीर में कहा है कि डेढ़ वर्ष पूर्व अहमदाबाद गुजरात का रहने वाला एक लड़का जिसका नाम दिनेश कुमार पुत्र रूपेश कुमार था। उनके घर आ गया। उन्होंने खनंका पुलिस चौकी को अवगत कराने के बाद अपनी सुपुर्दगी में ले लिया। जो उनके यहां खेती-बाड़ी का काम किया करता था। विगत 22 दिसंबर को शाम 4 बजे शाम लगभग घर से दुकान पर कोई चीज लेने गया था। फिर वहीं से वह लापता हो गया। काफी खोज की किंतु पता नहीं चला। वह घर से 5 हजार रुपए भी ले गया। वह घर जाने को कह रहा था। वहां भी नहीं पहुंचा उक्त युवक दिनेश कुमार की गुमशुदी दर्ज कर कार्यवाही की जाने की गुहार ग्रामीण ने पुलिस से लगाई है। पुलिस ने प्रार्थना पत्र लेने के बाद मामले में खोजबीन करना शुरू कर दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें