संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटका मिला युवक का शव
Pilibhit News - गजरौला के ग्राम पिपरिया नवदिया में एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटका मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक की पहचान 35 वर्षीय नरेश चंद्र के रूप में हुई है, जो सुबह दवाई...

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव पेड़ से लटका मिला है। सूचना पर पहुंची गजरौला पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भिजवाया है। फील्ड यूनिट की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। थाना गजरौला क्षेत्र के ग्राम पिपरिया नवदिया में शमसान घाट के पास शनिवार सुबह ग्रामीणों ने एक शव पेड़ से लटका देखा। शव लटके होने की सूचना पर बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए। सूचना पुलिस को दी गई तो थाना प्रभारी जगदीप सिंह मलिक फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। शव पतली रस्सी से नीम के पेड़ से लटका हुआ था। पास में ही उसकी मोटरसाइकिल भी खड़ी हुई थी। मृतक की शिनाख्त 35 वर्षीय नरेश चंद्र पुत्र मिढई लाल निवासी घियोना थाना गजरौला के रूप में हुई है। मृतक नरेश चंद्र अपने घर से सुबह दवाई लेने की बात कह कर निकला था। एक घंटे बाद परिवार को सूचना मिली कि उसका शव लटका हुआ है। मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। मृतक के परिवार में उसकी पत्नी अनीता देवी और दो छोटे बच्चे कार्तिक और रिया का रो रो के बुरा हाल है। थाना प्रभारी जगदीप सिंह मलिक ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण स्पष्ट हो सकेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।