Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsMurder of Young Man in Bilanda Victim Found with Throat Slashed

पीलीभीत में मजदूरी के रुपये लेने गए युवक की लाश मिली

Pilibhit News - होली की रात बिलसंडा में 22 वर्षीय युवक विवेक की गला रेत कर हत्या कर दी गई। वह अपने चचेरे भाई के साथ मजदूरी के पैसे लेने गया था। लौटते समय एक व्यक्ति ने उसकी हत्या कर दी। परिजन मौके पर पहुंचे और उसे...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतFri, 14 March 2025 06:48 PM
share Share
Follow Us on
पीलीभीत में मजदूरी के रुपये लेने गए युवक की लाश मिली

होली की रात बिलसंडा में शाहजहांपुर गए युवक की गला रेत कर हत्या कर दी गई। बॉर्डर पर गांव में युवक की लाश परिजनों को पड़ी मिली। सूचना के बाद परिजन मौके पर पहुंचे परिजन युवक को लेकर बिलसंडा सीएससी पहुंचे। जहां ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा है। पुलिस अफसरों ने मौके मुआयना किया है। बिलसंडा थाना क्षेत्र के बढ़ेपुरा मरौरी गांव के रहने वाले श्रीपाल ने बताया गुरुवार को उनका बेटा विवेक (22)अपने चचेरे भाई अरुण के साथ मोटरसाइकिल से शाहजहांपुर जिले के बंडा थाना क्षेत्र के खकरा पिपरिया गांव में मजदूरी के रुपये लेने गया था। आरोप है कि वापस लौटते वक्त बंडा के गांव मोहनपुर गांव का जयेन्द्र उसके पीछे लग गया। बार्डर पर बिलसंडा थाना क्षेत्र के शीतलपुर गांव के पास आरोपी ने उनके बेटे की गला काटकर हत्या कर दी। घटना की सूचना पर परिजन मौक़े पर पहुंचे। बेटे को लेकर सीएचसी पहुंचे। मगर डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर एसओ सिद्धान्त शर्मा मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है। वहीं सीओ डा. प्रतीक दाहिया का कहना है कि बाइक पोल से टकराने के बाद हादसा हुआ है।फिलहाल शव को पोस्टमार्टम को भेजा है। मामले की जांच की जा रही है। खेत में लगे तार से भी हादसे की बात पर कही जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।