Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsMurder Case of Pooja Property Dispute Leads to Tragedy

साइड स्टोरी हत्या-नोएडा और दिल्ली के दो मकान बने पूजा हत्याकांड की वजह

Pilibhit News - पूजा दोनों मकानों को बेचना चाहती थी,उमाशंकर कर रहा था विरोधसाइड स्टोरी हत्या-नोएडा और दिल्ली दो मकान बने पूजासाइड स्टोरी हत्या-नोएडा और दिल्ली दो मकान

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतSat, 22 Feb 2025 05:01 AM
share Share
Follow Us on
साइड स्टोरी हत्या-नोएडा और दिल्ली के दो मकान बने पूजा हत्याकांड की वजह

पूजा हत्याकांड की मुख्य वजह उसके नाम नोएडा और दिल्ली के दो मकान है। दोनों मकान उसके पहले पति ने उसके नाम किए थे। इसी बीच उसने अपने पति को छोड़ दिया और मनीराम के साथ रहने लगी। पूजा दोनों मकानों को बेचना चाहती थी। इसका उमाशंकर विरोध कर रहा था। इसी रंजिश में हत्याकांड होने की बात अभी तक पुलिस की जांच में सामने आई है। इस मामले में थाना सुनगढ़ी में मृतका के घायल पति की ओर से एक नामजद समेत अज्ञात के खिलाफ हत्या और हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया गया है। मूल रूप से शाहजहांपुर जनपद के कोतवाली क्षेत्र की बेरी चौकी के सामने गली में रहने वाली पूजा की पहली शादी 10 वर्ष पूर्व हरदोई जनपद के पिहानी कस्बा निवासी उमाशंकर से हुई थी। पिछले तीन वर्षों से पूजा उमाशंकर को छोड़कर थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के नौगवां पकड़िया निवासी मनीराम के साथ रहने लगी। पूजा के नाम नोएडा और दिल्ली में दो मकान है। पूजा के उमाशंकर से दो बच्चे भी हैं। एक की उम्र 10 वर्ष और दूसरे बच्चे की उम्र आठ वर्ष है। दोनों बच्चे अक्सर अपनी मां से मिलने के लिए आते रहते हैं। पूजा उक्त दोनों मकानों को बेचना चाहती थी जबकि उसका पहला पति उक्त दोनों मकानों को अपने नाम वापस करने की जिद कर रहा था। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद था। मृतका के देवर के मुताबिक उमाशंकर आए दिन उसके भाई और भाभी को हत्या करने की धमकी देता था और उसने शुक्रवार सुबह भाभी की हत्या कर दी।

20 दिन का बच्चा रजाई में होने के कारण बच गया

मनीराम को 20 दिन पूर्व एक पुत्र हुआ है। पुत्र घटना के समय कमरे में रजाई में सो रहा था। संभवत: हमलावरों की नजर उस पर नहीं पड़ी होगी। इसीलिए वह बच गया। मृतका के देवर की माने तो यदि उसके भतीजे पर आरोपियों की नजर पड़ जाती तो वह उसके साथ भी कुछ गलत कर सकते थे।

रात में एक कार्यक्रम में गया था पूरा परिवार

मनीराम की रिश्तेदारी में दो दिन पूर्व एक शादी हुई थी। गुरुवार रात सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बागगुलशेर खां में कार्यक्रम था। रात में मनीराम अपने परिवार के साथ शादी में गया था। देर रात शादी से वापस लौटकर आया था।

एसओजी और फील्ड यूनिट की टीम पहुंची

घटना की सूचना मिलने पर सर्विलांस प्रभारी सुनील कुमार अपनी टीम के साथ पहुंचे। उन्होंने परिजनों से बातचीत कर पूरे मामले की जानकारी जुटाई। फील्ड यूनिट की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए।

सड़क से लेकर दरवाजे तक खून के निशान

हत्याकांड के बाद घटनास्थल पर पहुंचे लोग वहां का दृश्य देखकर हैरान रह गए। घर के दरवाजे के अंदर घुसते ही पूजा खून से लथपथ हालत में जमीन पर पड़ी हुई थी। नाली में खून बह रहा था। नल पर रखे बर्तन भी खून से रंगे हुए थे। पास ही एक चाकू और तवा भी खून से सना पड़ा था। इसके अलावा आरोपी के भागते वक्त खून से सने पैरों के निशान भी सड़क पर साफ दिखाई दे रहे थे। फील्ड यूनिट की टीम ने साक्ष्य एकत्र कर वीडियोग्राफी की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें