Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsMunicipality Initiates Cleaning Campaign for Neglected Parks

नगर पालिका ने शुरु कराई पार्कों की सफाई

Pilibhit News - नगर पालिका ने बदहाल पार्कों की सफाई का काम शुरू कर दिया है। पालिकाध्यक्ष डॉ. आस्था अग्रवाल ने खुद झाड़ू लगाकर सफाई का कार्य आरंभ किया। शहर के सभी पार्कों को इस अभियान में शामिल किया जाएगा ताकि गंदगी...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतSat, 18 Jan 2025 05:36 PM
share Share
Follow Us on

बदहाल पार्कों को लेकर पालिका ने सुध लेनी शुरु कर दी है। पार्कों की सफाई का काम शनिवार को पालिकाध्यक्ष ने खुद झाड़ू लगाकर किया। सभी पार्कों को इसी तरह से काम करवाया जाएगा। शहर के अधिकांश पार्क इस समय बदहाल का शिकार हो गए हैं। पार्क में गंदगी और घास कूड़ा होने के कारण लोग वहां पर नहीं जाते है। इसको लेकर मामला कभी न कभी सामने आते रहते रहता है। पार्कों की स्थित को ठीक करने के लिए नगर पालिका की ओर से साफ सफाई का काम शुरु कराया गया है। इस अभियान के पहले दिन पालिकाध्यक्ष डॉ. आस्था अग्रवाल ने नई बस्ती में पार्क में टीम के साथ पहुंचकर साफ सफाई शुरू कराई। इस पार्क के अलावा शहर के सभी पार्क में काम शुरु कराया जाएगा। पालिकाध्यक्ष ने बताया कि पार्कों पर विशेष साफ सफाई का अभियान शुरु किया गया है। शहर के सभी पार्कों को इसमें शामिल किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें