सड़क दुर्घटना के चार मामलों में मुकदमे दर्ज
Pilibhit News - पीलीभीत में कई सड़क दुर्घटनाओं की घटनाएं सामने आई हैं। ओमकार ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके भाई को बाइक ने टक्कर मारी। अन्य मामलों में भी कार और डंपर की टक्कर से लोग घायल हुए और एक की मौत हो गई। पुलिस...

पीलीभीत। थाना बरखेड़ा क्षेत्र के ग्राम जारकल्लिया निवासी ओमकार ने थाना बरखेड़ा में दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा कि उसके भाई करनसेन एवं चचेरे भाई सुरेन्द्र पुत्र नरायनलाल को 18 फरवरी को ग्राम जारकल्लिया मरघट के पास बाइक ने टक्कर मार दी। चालक बाइक छोड़कर फरार हो गया था। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। दूसरी रिपोर्ट में थाना बरखेड़ा क्षेत्र के ग्राम पतरसिया निवासी मुन्नालाल ने बताया कि तीन मार्च को रात सवा आठ बजे वह अपने बड़े भाई रामदास के साथ खेत से वापस आ रहे थे। रास्ते में कार ने उसके भाई को टक्कर मारकर घायल कर दिया। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। थाना सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र के ग्राम पटिहन निवासी नितिन कुमार पुत्र देवेन्द्र कुमार बाजपेई ने थाना गजरौला में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमे कहा कि तीन फवरी को सुबह सात बजे पूरनपुर से पीलीभीत आते वक्त गजरौल क्षेत्र में डंपर ने टक्कर मार दी। हादसे में बाइक पर बैठे वीरेश कुमार पुत्र श्रीपाल निवासी ग्राम दलेलपुर पोस्ट तुन्दवल जिला हरदोई की मौत हो गई। डंपर चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। कोतवाली पूरनपुर क्षेत्र के मोहल्ला बमनपुरी निवासी अमित मिश्रा पुत्र रामकिशोर मिश्रा ने थाना गजरौला में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमे कहा कि उसके बहनोई भानुप्रताप पुत्र उमाशंकर कस्बा बरखेड़ा बाइक से उसके चचेरे भाई उत्कर्ष मिश्रा को दो मार्च को शाम साढ़े सात बजे सिद्धबाबा जंगल के समीप अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे दोनों लोग घायल हो गए। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।