Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsMotorcycle Accident Leaves 40-Year-Old Man Seriously Injured in Bisalpur

सड़क हादसे में युवक घायल, भर्ती

Pilibhit News - घर लौटते समय 40 वर्षीय प्रदीप कुमार अज्ञात वाहन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें पहले सीएचसी में भर्ती कराया गया, फिर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया, लेकिन परिवार ने उन्हें निजी...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतSat, 19 April 2025 02:10 AM
share Share
Follow Us on
सड़क हादसे में युवक घायल, भर्ती

घर लौटते वक्त बाइक सवार युवक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव चौखंडी निवासी 40 वर्षीय प्रदीप कुमार क्षेत्र के गांव भैसहा ग्वाल स्थित अपनी रिश्तेदारी में आया था। बताया जा रहा है कि शुक्रवार दोपहर बाद बाइक से वह घर जाने के लिए निकला। तभी रास्ते में पतरसिया गांव के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया। हादसे में प्रदीप गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस एंबुलेंस की मदद से घायल को सीएचसी में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। मगर परिवार वाले कस्बा टिकरी स्थित निजी अस्पताल में ले गए। वहां अब युवक की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें