Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsMother s Day Celebrated with Joy at Goswami s Mom s Pride School Pilibhit

गोस्वामीज मॉम्स प्राइड स्कूल में मनाया गया मदर्स डे

Pilibhit News - गोस्वामीज मॉम्स प्राइड स्कूल में मनाया गया मदर्स डे गोस्वामीज मॉम्स प्राइड स्कूल में मनाया गया मदर्स डे

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतSat, 10 May 2025 05:12 PM
share Share
Follow Us on
गोस्वामीज मॉम्स प्राइड स्कूल में मनाया गया मदर्स डे

पीलीभीत, संवाददाता। गोस्वामीज मॉम्स प्राइड स्कूल में मदर्स डे धूमधाम से मनाया गया। माताओं को उपहार देकर सम्मानित किया गया। कक्षा प्ले ग्रुप से पांच तक के विद्यार्थियों की माताओं को विद्यालय ने बुलाया। उनके साथ उनके नन्हें -मुन्ने प्यारे बच्चे भी आए। माता की स्वागत के लिए सभी शिक्षिकाओं ने स्वागत किया। माताओं ने हर्षोल्लास के साथ खेलों का आनंद उठाया। रिंग फेंको खेल में अधिकांश माताओं ने इनाम जीते। छात्रों की माताओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का संचालन कक्षा 11 की छात्रा वैशाली शर्मा और सिद्धी सिंह देशवार ने किया। स्कूल के प्रबंधक निशांत गोस्वामी ने कहा कि माताओं का सिर्फ एक दिन नहीं होता है।

बल्कि माताओं के बिना दिन ही नहीं होता है। संरक्षिका सोनिया गोस्वामी जी ने कहा कि माता के बिना हम कुछ नहीं कर सकते है। माता हमारी पहली गुरु, मार्गदर्शक और सच्ची दोस्त होती हैं। सभी खेलों में नित्या की माता प्रथम, कृतिका की माता द्वितीय और निष्ठा की माता तृतीय स्थान पर रहीं। अखिल की माता आशा प्रथम, परंजीत की माता सुनीता प्रथम, अनन्या की माता बृजेश द्वितीय, योगेश की माता, लक्ष्मीरुद्र की माता काजल तृतीय स्थान पर रही। पीलीभीत शाखा से कक्षा किंडरगार्डन से मायरा की माता रजनीश प्रथम , गिलोरी की माता रंजना प्रथम, रिया की माता शिखा प्रथम, काव्य की माता कालिंदी द्वितीय ,प्रतिष्ठा की माता सरिका गुप्ता द्वितीय, जानवी की माता ज्योति द्वितीय, बेस्ट ड्रेस. दिशानी की माता चांदनी कक्षा रहीं। कक्षा नर्सरी से दिव्यांश सिंह राजपूत की माता ज्योति कुशवाहा प्रथम रिद्यांशी सक्सेना की माता सुरभि सक्सेना प्रथम रही। इस मौके पर प्रधानाचार्या जया घोष, समन्विका अक्षांशी, प्रियका, विष्णु प्रिया, अभिनव तिवारी, तमन दीक्षित सुधांशी, प्रज्ञा, काजल, आकांक्षा, सोनम, शाजिया, खुशबू, स्तुति छाबड़ा, सविता गुप्ता आदि मौजूद रहीं। -----

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें