जंगल के अंदर गुजरने वाले रोड की हो मॉनीटरिंग
Pilibhit News - सेव इन्वायरंमेंट वेलफेयर सोसाइटी के सचिव/पर्यावरणचिंतक टीएच खान ने पीटीआर के डीएफओ नवीन खंडेलवाल को पत्र...
Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतMon, 24 May 2021 03:50 AM
सेव इन्वायरंमेंट वेलफेयर सोसाइटी के सचिव/पर्यावरणचिंतक टीएच खान ने पीटीआर के डीएफओ नवीन खंडेलवाल को पत्र भेज कर कहा कि पीटीआर के जंगल के अंदर पूरनपुर-खटीमा मार्ग, पीलीभीत-माला, माधोटांडा मार्ग, घुंघचाई-दियोरिया मार्ग, हरीपुर-धनाराघाट मार्ग गुजरते हैं। इन रोड में पीटीआर का पांच से दस किलोमीटर लंबाई का जंगल पड़ता है। रोड पर ट्रैफिक अधिक होने की वजह से आएदिन वन्यजीव दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं। उन्होंने सुझाव दिया है कि रोड के इंट्री प्वाइंट्स पर सीसीटीवी कैमरे चालू हालत में होने चाहिए, जिससे फुटेज से मॉनीटरिंग आसानी से की जा सकेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।