पतरासा कुंवरपुर में सात दिवसीय कथा का समापन
Pilibhit News - बरखेड़ा विधायक प्रवक्तानंद ने पतरासा कुंवरपुर में आयोजित सात दिवसीय कथा के समापन पर भंडारे का आयोजन किया। विधायक ने महिलाओं को साड़ियां देकर सम्मानित किया और सत्य के महत्व पर चर्चा की। 25 दिसंबर से...
बरखेड़ा विधायक प्रवक्तानंद ने पतरासा कुंवरपुर में आयोजित सात दिवसीय कथा के समापन पर भंडारे का आयोजन किया गया। क्षेत्रीय लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान विधायक ने महिलाओं को साड़ियां प्रदान कर सम्मानित किया और संवाद भी किया। सत्य परमात्मा बोध शिविर के अंतर्गत सत्य को सत्य और असत्य को असत्य स्वीकार करने के बारे में बताया गया। सात दिन चले अनुष्ठान में विधायक ने क्षेत्रीय समस्याओं पर संवाद भी किया। बीती 25 दिसंबर से चल रहे आयोजन का मंगलवार को समापन किया गया। अंत में भंडारा भोज का आयोजन किया गया। सभी क्षेत्रीय लोगों ने इसमें प्रसाद पाया। उपरांत विधायक ने महिलाओं को साड़ियां प्रदान कर सम्मानित किया। इस मौके पर कार्यालय प्रभारी हरेंद्र वर्मा, नंदलाल वर्मा, चंदन वर्मा, युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष गजेंद्र वर्मा, सुखलाल कश्यप, अजय गुप्ता, मिलाप सिंह, सूरज श्रीवास्तव समेत अन्य मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।