Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsMission Kayakalp Inspection Team Evaluates Puranpur Community Health Center Standards

अचानक पूरनपुर अस्पताल पहुंची मंडलीय कायाकल्प की टीम

Pilibhit News - मिशन कायाकल्प के अंतर्गत शासन द्वारा नियुक्त टीम ने पूरनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। टीम ने साफ-सफाई, मेडिकल वेस्ट और प्रबंधन मानकों की जांच की। प्रभारी चिकित्साधिकारी से बातचीत के...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतSat, 18 Jan 2025 04:10 AM
share Share
Follow Us on

मिशन कायाकल्प के तहत शासन स्तर से नामित टीम सरकारी अस्पताल में जाकर जांच पड़ताल कर रही है। इसी क्रम में गुरुवार की देर शाम मंडल की तीन सदस्यीय टीम पूरनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच गई। यहां पर साफ सफाई के मानकों को देखने के बाद प्रबंधन का बारीक की निरीक्षण किया। प्रभारी चिकित्साधिकारी से बातचीत के बाद टीम वापस लौट गई। शासन स्तर से हर वर्ष का कायाकल्प अभियान के तहत अस्पतालों का चयन किया जाता है। मानकों पर खरा उतरने वाले अस्पतालों को प्रोत्साहन के तौर पर पुरस्कार धनराशि भी दी जाती है, ताकि अस्पताल का प्रबंधन बेहतर ढंग से हो सके। इस वर्ष के लिए भी शासन स्तर से नामित टीम अस्पताल में जाकर जांच पड़ताल कर रही है। कुछ दिन पूर्व शिवनगर सहित अन्य अस्पतालों का निरीक्षण करने के बाद बृहस्पतिवार शाम को मंडलस्तरीय तीन सदस्यों टीम पूरनपुर अस्पताल पहुंच गई । हालांकि उस समय अस्पताल बंद हो चुका था। टीम में शामिल सदस्यों ने वहां पर साफ सफाई, मेडिकल वेस्ट, प्रबंधन सहित कई मानकों पर गहनता से पड़ताल की। इसके बाद प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मनीष राज से बातचीत करने के बाद टीम वापस लौट गई। माना जा रहा है कि टीम को यहां पर सब कुछ ठीक-ठाक मिला था। लेकिन टीम के अचानक पहुंचने से कहीं न कहीं खामियां सामने देखी गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें