राज्यमंत्री ने धान केंद्रों को किया चेक, रिपोर्ट मांगी
Pilibhit News - खाद्य एवं रसद राज्यमंत्री सतीश चंद्र शर्मा ने पूरनपुर में धान खरीद केंद्रों का निरीक्षण किया। चार केंद्रों पर कमियां पाई गईं, जिसके लिए एडीएम और एसडीएम को निर्देश दिए गए। राज्यमंत्री ने जिले में धान...
खाद्य एवं रसद तथा नागरिक आपूर्ति राज्यमंत्री सतीश चंद्र शर्मा ने सर्किट हाउस में विभागीय अधिकारियों से मुलाकात कर धान खरीद केंद्रों का निरीक्षण किया। पूरनपुर में धान खरीद के चार केंद्रों पर कमियां मिली हैं। एडीएम और एसडीएम को कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया है। रामपुर में निरीक्षण कर अपराहन बाद पीलीभीत पहुंचे राज्यमंत्री सतीश चंद्र शर्मा का यहां भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह व पालिकाध्यक्ष डा.आस्था अग्रवाल व अभिषेक सिंह गोल्डी ने स्वागत किया। जिले की राजनीतिक सरगर्मियों के अलावा सरकार की योजनाओं को क्रियान्वित करने को लेकर संक्षिप्त वार्ता हुई। इसके बाद राज्यमंत्री पूरनपुर निकल गए। विभागीय अधिकारियों से भी राज्यमंत्री ने मुलाकात कर जिले में धान खरीद व खाद्य रसद विभाग से जुड़े अन्य बिंदुओं पर सवाल जवाब किए। राज्यमंत्री ने पूरनपुर में यूपीएसएस के दो और मार्केटिंग के दो केंद्रों पर धान खरीद और डिस्पैच की स्थिति को चेक किया। धान खरीद केंद्रों के स्टाक की गिनती कराई और एडीएम ऋतु पूनिया, एसडीएम अजीत प्रताप सिंह व डीएफएमओ विजय कुमार से पूरनपुर के सभी केंद्रों की भौतिक रिपोर्ट सत्यापन के उपरांत मांगी है। इस दौरान तहसीलदार वीरेंद्र कुमार, नायब तहसीलदार ऋषि दीक्षित आदि मौजूद रहे। रसद मंत्री शर्मा ने बताया कि केंद्रों पर मिली कमियों पर पूरी रिपोर्ट मांगी है। जिला खरीद अधिकारी ऋतु पूनिया ने बताया कि पूरी रिपोर्ट जिलाधिकारी को दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।