खेत से मिट्टी और रेत खोदकर बना दिया तालाब
Pilibhit News - खनन माफियाओं ने पूरनपुर और कलीनगर क्षेत्र को खनन का अड्डा बना दिया है। खेती की जमीन पर तालाब बन गए हैं और पुलिस प्रशासन की मिलीभगत से कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। घरेलू परमिशन के नाम पर मिट्टी और रेत...
खनन माफियाओं ने पूरनपुर व कलीनगर क्षेत्र को खनन का अड्डा बना दिया है। मिट्टी खोदने के बाद खेत की जगह तालाब नजर आ रहे हैं। जानकारी होने के बावजूद खनन माफिया व खेत स्वामियों पर कोई भी कार्रवाई नहीं की जा रही है। मिली भगत से खनन का धंधा चमक रहा है। पूरनपुर तहसील क्षेत्र में पुलिस प्रशासन की सरपरस्ती में जमकर मिट्टी खनन किया जा रहा है। घरेलू परमिशन की आड़ में मडलोडर और जेसीबी से उपजाऊ भूमि से मिट्टी निकालकर प्लाटो का पटान किया जा रहा है। सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र की गढ़वाखेड़ा चौकी से लगभग 2 किलोमीटर दूर मंगदपुर में जमकर मिट्टी खनन किया गया है। घरेलू परमिशन के आड़ में मिट्टी का व्यापार किया जा रहा है। पूरे मामले में सेहरामऊ पुलिस जानबूझकर अंजान बनी रहती है। मिट्टी के बाद रेत निकाल कर खेत की भौगोलिक स्थिति बिगाड़कर तालाब का रूप दे दिया गया है। लगभग पांच छह फुट गहरी मिट्टी और रेत निकालने से खेत की उपजाऊ क्षमता खत्म हो रही है। पूरनपुर से आधा किलोमीटर दूर कलीनगर मार्ग पर भी मिट्टी खनन कर प्लाटो का पटान किया जा रहा है। कलीनगर तहसील क्षेत्र में भी खनन चरम पर है। कुछ दिन पहले मिट्टी खनन की सूचना पर पहुंचे नायब तहसीलदार
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।