Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsMeeting of Cooperative Sugarcane Development Committee in Pilibhit Approves Budget for 2025-26

वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट सर्वसम्मति से मंजूर

Pilibhit News - ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक कार्यालय चीनी मिल में रहने पर सहमवित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट सर्वसम्मति से मंजूरवित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट सर्वसम्मति से

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतSat, 22 Feb 2025 04:54 AM
share Share
Follow Us on
वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट सर्वसम्मति से मंजूर

सहकारी गन्ना विकास समिति पीलीभीत की प्रबंध कमेटी की बैठक अध्यक्ष चौधरी दिग्विजय सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई, जिसमें विचार विमर्श के बाद कई प्रस्ताव पारित किए गए। वर्ष 2025-26 का बजट मंजूर किया गया। सचिव प्रदीप कुमार अग्निहोत्री ने बैठक का संचालन किया। बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों को बैठक का एजेण्डा पढकर सुनाया। बैठक की कार्यवाही में कई बिन्दुओं पर चर्चा हुई। सचिव ने पिछली बैठक की कार्यवाही पढकर सुनाई, जिसकी सर्व सम्मति से पुष्ठि की गयी। वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए अंकन 6,15,64,500 रुपये के बजट पर विचार विमर्श के बाद सर्वसम्मति से स्वीकृति प्रदान की गयी। ज्येष्ठ गन्ना निरीक्षक पीलीभीत के पत्र पर विचार विमर्श किया गया। इसके बाद सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक पीलीभीत का कार्यालय चीनी मिल स्थापित होने के बाद से ही चीनी मिल में संचालित होता रहा है। इसलिए ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक पीलीभीत का कार्यालय सहकारी गन्ना विकास समिति पीलीभीत के कार्यालय में स्थापित न कराकर एलएच शुगर मिल पीलीभीत में ही संचालित कराया जाये। इस मौके पर उपाध्यक्ष जगदीश चन्द , सत्य प्रकाश गंगवार, भजन लाल गंगवार, विजय पाल गंगवार, धर्मपाल, मोहन सिंह एवं सोमपाल सदस्य प्रबन्ध कमेटी और ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक पीलीभीत राम भद्र द्विवेदी आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें