141 पैरामेडिकल स्टॉफ की भेजी डिमांड, जल्द होगी भर्ती
मेडिकल कॉलेज के अधीन अस्पताल में पैरामेडिकल स्टाफ की कमी को दूर करने के लिए 141 की डिमांड जेम पोर्टल पर भेजी गई है। भर्ती प्रक्रिया तेजी से चल रही है, जिससे नए साल में चिकित्सा सेवाओं में सुधार की...
स्टाफ की कमी से जूझ रहे मेडिकल कॉलेज के आधीन अस्पताल में जल्द ही पैरामेडिकल स्टॉफ की तैनाती हो सकेगी। इसके लिए जेम पोर्टल के माध्यम से 141 की डिमांड भेजी गई है। भर्ती की प्रक्रिया तेजी के साथ की जा रही है। माना जा रहा है कि आने वाले नए साल में चिकित्सा सेवाओं में और मजबूती आ जाएगी। मेडिकल कॉलेज के आधीन अस्पताल में चिकित्सकों की संख्या तो ठीक हो गई है। यहां पर 120 का स्टॉफ मौजूद है। वहीं पैरामेडिकल स्टाफ की कमी बनी हुई है। इससे कई काम समय से नहीं हो पा रहे है। पिछले दिनों एडीएम और एसडीएम ने यहां स्टाफ की कमी और व्यवस्थाओं को लेकर औचक निरीक्षण किया था। तब स्टाफ की कमी को लेकर ही समस्या सामने आई थी। इसमें स्टॉफ नर्स के अलावा फार्मासिस्ट, वार्ड ब्यॅाय, कार्यालय कर्मी और सफाई कर्मियों की भी कमी है। सीमित स्टॉफ से ही काम चलाने का प्रयास किया जा रहा है। स्टाफ की पूर्ति के लिए सीएमएस की ओर से प्राचार्य को 141 की डिमांड भेजी गई है। यह डिमांड जेम पोर्टल पर दी गई है। वहीं से इनकी भर्ती प्रक्रिया की जाएगी। इतना स्टॉफ मिल जाने से अस्पताल की व्यवस्थाएं बेहतर ढंग से चल सकेगी। सीएमएस डॉ. रमाकांत सागर ने बताया कि डिमांड भेज दी गई है। भर्ती की प्रक्रिया जारी है। जल्द ही पैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती हो जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।