खाटू वाले बाबा की कृपा से सब काम हो रहे हैं
बाबा का संकीर्तन सुन भाव विभोर हो उठे वक्त।खाटू वाले बाबा की कृपा से सब काम हो रहे हैंखाटू वाले बाबा की कृपा से सब काम हो रहे हैंखाटू वाले बाबा की कृप
बीसलपुर। संवाददाता नगर के तारा बैंक्ट हॉल में खाटू श्याम संकीर्तन महोत्सव का कार्यक्रम खाटू श्याम सेवा परिवार चौरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा आयोजित किया गया। कार्यक्रम में हजारों की संख्या में बाबा के भक्त पहुंचे एवं बाबा के भक्त रात भर बाबा के भजनों पर झूमते रहे। इस मौके पर द्वितिय अर्जी महोत्सव कार्यक्रम का भी विशेष रूप से आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में अर्जी काउंटर पर लोगों ने अपनी अर्जी लिखकर बाबा के चरणों में प्रस्तुत की। कार्यक्रम के प्रबंधक सागर गुप्ता ने बताया है कि सभी अर्जी को बाबा के धाम ले जाया जाएगा।
बीसलपुर के बैंक्वेट हॉल में बाबा खाटू श्याम का भव्य संकीर्तन किया गया। संकीर्तन में बरेली नाथ नगरी से पधारी अंतराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त गायिका अंजलि द्ववेदी के भजनों पर श्रद्धालू झूम उठे। उनका भजन खाटू वाले की कृपा से मेरे सब काम हो रहे हैं काफी सराहा गया। मथुरा से पधारे दलवीर बृजवासी ने अपने भजनों से भक्तों को खूब झुमाया। उनका भजन किस किससे क्या मागूं, किसको क्या बांटू मेरे घर आए धाम छोड़कर खाटू श्रद्धालुओं के दिलों को छू गया। बाबा श्याम के भक्त सुबह चार बजे तक बाबा के संकीर्तन में मौजूद रहे। इस मौके पर संस्था के संस्थापक सागर गुप्ता, सचिन बर्मा, प्रांजल गुप्ता, मनी बाथम, अनिल वर्मा सहित खाटू श्याम सेवा परिवार बीसलपुर की 7 पूरी टीम मौजूद रहीं। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि नितिन पाठक पूरी रात्रि कार्यक्रम में मौजूद रहे। व्यवस्था में भाजपा नेता डॉ. रत्नेश गंगवार, पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अमन जायसवाल उर्फ नक्की, नरेंद्र गगवार, राजेश कुमार, सपा नेत्री दिव्या गंगवार, चौधरी प्रदीप पटेल, आशुतोष मिश्रा, अतुल अग्रवाल, प्रदीप गुप्ता, रामजी गुप्ता, अध्यक्ष सचिन वर्मा, विकास वर्मा, मोहित माथुर, रचित गुप्ता आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।