Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़पीलीभीतMassive Fire Destroys Stacked Straw in Farmer s Field in Gajraula

पराली के स्टॉक में लगी भीषण आग,नुकसान

गजरौला के कलकत्ता कॉलोनी में किसानों के खेत में इकट्ठी की गई पराली में भीषण आग लग गई। अज्ञात कारणों से रात करीब दो बजे आग लगने से तीन हजार पराली के बंडल जलकर राख हो गए। दमकल की गाड़ी आग बुझाने में...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतWed, 20 Nov 2024 01:25 AM
share Share

किसानों के खेत से इकट्ठी की गई पराली के स्टॉक में भीषण आग लग गई। आग की लपटों ने पराली के बंडलों को जलाकर राख कर दिया। सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाया। थाना गजरौला क्षेत्र की कलकत्ता कॉलोनी में एक खेत में पराली को इकट्ठा किया जा रहा है। वहां पर बंडल बनाकर परली इकट्ठी की गई थी। सोमवार रात करीब दो बजे अज्ञात कारणों के चलते तीन हजार पराली के बंडलों में आग लग गई। लोगों में अफरातफरी मच गई। आसपास के लोग पहुंचे और पुलिस और दमकल की गाड़ी भी पहुंची लेकिन आग की तेज लपटों से दमकल की गाड़ी आग बुझाने में नाकाम रही। देखते ही देखते बंडल जलकर राख हो गए। किसान ने बताया कि लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। गजरौला कला क्षेत्र के कंजा हरैया कलकत्ता फॉर्म पर पराली के लगे स्टॉक में अज्ञात कारणों करीब दो बजे आग लग गई। आग की सूचना पर आसपास के ग्रामीण और गजरौला पुलिस व दमकल की गाड़ी भी पहुंची। पंजाब से आए मनदीप सिंह ने बताया की मशीनों द्वारा पराली के रोल बनाकर इकट्ठा कर बरेली फैक्ट्री में ले जाने के लिए स्टॉक लगाया था। जिसमे आग लग गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें