Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsMany acres of wheat crop and Nara burnt to ashes due to fire in Ghungchai

घुंघचाई में आग से कई एकड़ गेहूं की फसल और नरई जलकर राख

Pilibhit News - घुंघचाई में बिजली के तारों में स्पार्किंग से निकली चिंगारी से खेत में भूसा बनाने को खड़ी नरई में आग लग...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतTue, 20 April 2021 11:41 PM
share Share
Follow Us on

घुंघचाई में बिजली के तारों में स्पार्किंग से निकली चिंगारी से खेत में भूसा बनाने को खड़ी नरई में आग लग गई। कुछ ही देर में आग ने बिकराल रूप ले लिया। इससे ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। उन्होंने आगपर बामुश्किल काबू पाया। इससे कई किसानों की गेहूं की फसल और नरई जलकर राख हो गई। वहीं दो अन्य गांव में अचानक आग लगने से कई एकड़ नरई जल गई।

पूरनपुर और कलीनगर तहसील क्षेत्र में आग की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। अब तक कई किसानों की सैकड़ों एकड़ नरई और गेहूं की फसल जल चुकी है। इससे किसानों को खासा नुकसान पहुंचा है। मंगलवार को घुंघचाई क्षेत्र में बिजली के तारों में हुई स्पार्किंग से निकली चिंगारी से नरई के खेत में आग लग गई। सूचना पर जब तक ग्रामीण पहुंचे तब तक आग ने बिकराल रूप ले लिया। ग्रामीणों ने बामुश्किल आग पर काबू पाया। इससे पहले संतराम शर्मा के एक एकड़ खेत में कटने को खड़ी गेहूं की फसल सहित कई किसानों के खेतों की नरई जलकर राख हो चुकी थी। बिजली की चिंगारी से आग लगने पर ग्रामीणों में विभागीय अधिकारियों के खिलाफ आक्रोश देखा गया। इसके अलावा गांव हरिपुर के रहने वाले परगट सिंह के खेत में अचानक आग गई। इससे करीब आठ एकड़ और सिमरिया गांव के रहने वाले दाताराम और पुत्तू लाल के खेत में अज्ञात कारणों से लगी आग से कई एकड़ नरई जल गई। भूसा बनाने को खेत में खड़ी नरई जलने से पशुओं के चारे का संकट किसानों के सामने आ गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें