तिल्छी की प्रधान ने बीडीओ से शिकायत की
Pilibhit News - मनरेगा उपायुक्त ने कच्चे काम में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं, लेकिन बिलसंडा के कई गांवों में राजस्व विभाग की लापरवाही के कारण भूमि का एलएमसी प्रस्ताव नहीं हो पा रहा। तिल्छी गांव की प्रधान ने शिकायत...
मनरेगा उपायुक्त ने कच्चे काम में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं लेकिन बिलसंडा में कई गांव में राजस्व विभाग कर्मियों की लापरवाही से भूमि का एलएमसी प्रस्ताव ही नहीं हो पा रहा। तिल्छी गांव की प्रधान जैनब बेगम ने बुधवार को खंड विकास अधिकारी अमित शुक्ला को शिकायत पत्र दिया। कहा, उनके गांव में चकरोडों की पैमाइश न होने से गोशाला जमीन का एमएलसी प्रस्ताव नहीं हो पा रहा। एसडीएम ने खुद गौशाला की जमीन का स्थलीय निरीक्षण कर लेखपाल कब्जामुक्त कराने के निर्देश दिए थे। सात दिन के वक्त पर 20 दिन से ज्यादा हो गए। करेली रोड से आशाराम के खेत तक चकरोड निर्माण का स्टीमेट बन चुका है, मगर उसके कुछ हिस्से पर कब्जे से काम ठप है। गाटा नंबर 170 की पैमाइश भी नही हुई। प्रधान ने कहा, रास्तों की पैमाईश न होने से मनरेगा में कच्चा काम नहीं हो पा रहा। श्रमिक मजदूरी मांग रहें हैं इससे काम भी नही हो रहा। बीडीओ अमित शुक्ला ने बताया कि प्रधान के चकमार्ग पैमाइश संबंधी मामले कि जांच एपीओ को दी है। पैमाइश कराने के लिये अफसरों को पत्र भेजा जायेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।