सितंबर 2020 तक पूरा हो सकता है मैलानी-पीलीभीत ब्राडगेज
पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक राजीव अग्रवाल ने कहा सीतापुर से मैलानी के बीच ब्राडगेज का काम को तेजी के साथ पूरा कराया जा रहा है। इसके बाद मैलानी से पीलीभीत के बीच ब्राडगेज का पूरा कर ट्रेन का...
पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक राजीव अग्रवाल ने कहा सीतापुर से मैलानी के बीच ब्राडगेज का काम को तेजी के साथ पूरा कराया जा रहा है। इसके बाद मैलानी से पीलीभीत के बीच ब्राडगेज का पूरा कर ट्रेन का संचालन कराया जाएगा। मैलानी से पीलीभीत के बीच गेज कंवर्जन का काम पूरा होने में अभी एक डेढ़ साल का समय और लग सकता है। संभावना है कि सितंबर 2020 तक इस रूट का काम पूरा होकर ट्रेनों का संचालन हो जाएगा।
सीतापुर से लखीमपुर के बीच इसी मार्च तक ट्रेन चलने की उन्होंने बात कही। जीएम ने मैलानी से पीलीभीत के बीच गेज कंवर्जन का काम धीमी गति से होने की बात को नहीं माना। उन्होंने कहा इस रेलखंड पर कार्य तेजी से हो रहा है। निरीक्षण के बाद मीडिया कर्मियों से हुई बातचीत के दौरान जीएम राजीव अग्रवाल ने कहा कि मैलानी से पीलीभीत के बीच काम तेजी से चल रहा है। इस रूट पर वह नजर रखे हुए हैं। काम पूरा होने में अभी एक से डेढ साल का समय लग सकता है। उन्होंने कहा कि सितंबर 2020 तक इस रूट पर सभी कार्य पूरे हो जाएंगे। इस रूट पर लखनऊ तक विद्युतीकरण भी होना है। अभी सीतापुर से लखीमपुर तक ट्रेनों के संचालन की कवायद की जा रही है। इस रूट पर इसी मार्च तक ट्रेनों का संचालन शुरू करने पर जोर दिया जा रहा है। इसके बाद लखीमपुर से मैलानी के बीच ब्राडगेज का काम पूरा कराया जाएगा। इस रूट का काम पूरा होने के बाद मैलानी से पीलीभीत के बीच ब्राडगेज का काम पूरा कराया जाएगा। इसके अलावा शाहजहांपुर-पीलीभीत के बीच भी ब्राडगेज का काम तेजी से पूरा कराया जा रहा है। त्रिवेणी एक्सप्रेस के संचालन के लिए बताया कि फरवरी के अंत तक ट्रेन का संचालन होने लगेगा। इसकी अनुमति मिल गई है। दिल्ली एक्सप्रेस के लिए अभी कोई योजना नहीं है। इसके लिए प्रस्ताव भेजा गया। पीलीभीत स्टेशन पर अन्य प्लेटफार्म का निर्माण भी शीघ्र पूरा कराने की बात कही है।..पूर्वमंत्री सहित कई लोगों ने बताई समस्याएं, दिया ज्ञापन जीएम रेलवे राजीव अग्रवाल को पूर्वमंत्री डा. विनोद तिवारी ने पीलीभीत मैलानी के बीच ब्राडगेज के काम में आ रही समस्याओं के बारे में बताया। जीएम को दिए ज्ञापन में कहा गया कि मीटरगेज के दौरान कुर्रैया स्टेशन को हाल्ट बना दिया गया। इससे क्षेत्र की काफी जनसंख्या पर प्रभाव पड़ा था। ब्राडगेज होने पर स्टेशन बनाने की बात कही गई थी। रेलमंत्री ने भी आश्वासन दिया था। इसके अलावा उन्होंने पूरनपुर रेलवे स्टेशन के सामने लाइनपार की 50 हजार आबादी के लिए पैदल पुल और ओवरब्रिज की मांग की। इसपर जीएम ने जीएम ने बताया कि सभी स्टेशनों पर ओवरब्रिज प्रस्तावित हैं। इस पर काम हो रहा है। रेलवे समिति के सदस्य विजयपाल विक्की ने जीएम से मैलानी पीलीभीत के बीच काम को तेजी के साथ पूरा करवाने की मांग की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।