Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsMakhdoom Cup Cricket Tournament 2025 Kicks Off Khan Cricket Club Wins First Match

टाह पौटा को रोमांचक मैच मे 6 रन से हराया

Pilibhit News - मखदूम कप क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 का उद्घाटन हुआ। पहले मैच में खान क्रिकेट क्लब ने टाह पौटा को 6 रन से हराया। नगर पंचायत अध्यक्ष के पति जुल्फिकार अहमद ने मैच की शुरुआत की। खान क्रिकेट क्लब ने 138 रन...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतSat, 18 Jan 2025 02:44 AM
share Share
Follow Us on

मखदूम कप किर्केट टूर्नामेंट 2025 का बुधवार को उदघाटन हो गया, दूसरा मैच खान किर्केट क्लव न्यूरिया टाह पौटा के बीच खेला गया, मैच मे खान किर्केट क्लब ने टाह पौटा को 6 रन से हराकर जीत दर्ज की। बतौर मुख़ातिथि पहुंचकर नगर पंचायत अध्यक्ष के पति जुल्फिकार अहमद ने खिलाड़ियों से परिचय कर मैच फीता काटकर सुरु कराया। टूर्नामेंट का आयोजन न्यूरिया के मोहल्ला तिगड़ी मे स्थित मखदूम ग्राउंड मे किया जा रहा है। टूर्नामेंट मे 12 टीमें भाग ले रही है शुक्रवार को खेले गए मैच मे खान किर्केट क्लव के कप्तान नईम खां ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, 12 ओवर के मैच मे टीम ने 6 बिकेट खोकर 138 रन बनाए खान किर्केट क्लव की तरफ से प्रतियान ने 12 गेंदों मे 47 रन की आकर्षक पारी खेली, 139 रन का पीछा करने उतरी टाह पौटा की टीम 132 रन वना सकी, खान किर्केट क्लव के वासिफ ने 3 ओबर मे 24 रन देकर 5 बिकेट झटके उन्हें मेन ऑफ द मैच चुना गया।टूर्नामेंट कमेटी के अध्यक्ष मशरूर हुसैन ने बताया टूर्नामेंट का फाइनल जीतने बाली टीम को 21 हजार रूपये साथ मे कप और उप विजेता टीम को 11 हजार रूपये के साथ ट्राफी दी जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें