Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsMajor Network Fault Hits BSNL Hundreds Affected by Mobile Connectivity Issues

आगरा और मेरठ में फाल्ट से खिलौना बने मोबाइल

Pilibhit News - भारत संचार निगम के नेटवर्क में तकनीकी खामी के कारण अचानक फाल्ट आ गया, जिससे सैकड़ों मोबाइल फोन प्रभावित हुए। लोगों को जरूरी कार्यों में परेशानी का सामना करना पड़ा। अधिकारियों ने बताया कि मेरठ और आगरा...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतFri, 21 Feb 2025 06:21 PM
share Share
Follow Us on
आगरा और मेरठ में फाल्ट से खिलौना बने मोबाइल

भारत संचार निगम के नेटवर्क में अपराहन बाद अचानक फाल्ट आ गया। बताया गया कि एमएससी (मेन स्विच सेंटर) में आई तकनीकी खामी के चलते सैकड़ों मोबाइल खिलौना हो गए। इससे लोगों को जरूरी कार्य करने में परेशानियां का सामना करना पड़ा। शुक्रवार की अपराहन में अचानक मोबाइल नेटवर्क गडबड़ाया तो लोग परेशान हो गए। बार बार मोबाइल को देख कर नेटवर्क न होने की समस्या पर बुदबुदाते नजर आए। इसकी जानकारी जब संचार निगम के अधिकारियों को दी गई तब सामने आया कि मेरठ और आगरा में नेटवर्क में दिक्कतें एमएससी में आए फाल्ट के कारण हुआ है। दिक्कतों के बीच एजीएम सतीश कुमार ने बताया कि नेटवर्क को रिस्टोर करने के प्रयास किए जा रहे हैं। जल्द नेटवर्क सहीं होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें