मनरेगा कराये गये कार्यों की समीक्षा होने के बाद सम्मानित किये गये प्रधान
Pilibhit News - क्षेत्र पंचायत की बैठक में 78 ग्राम पंचायतों की मनरेगा कार्यों की समीक्षा की गई। ग्राम पंचायत मुसेली ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और इसके ग्राम प्रधान मो0 इश्तियाक अल्वी को सम्मानित किया गया। अन्य...

क्षेत्र पंचायत की हुई बैठक में 78 ग्राम पंचायतों की मनरेगा द्वारा किये गये कार्यों की समीक्षा की गयी। जिसमें ग्राम पंचायत मुसेली का प्रथम स्थान रहा। बीडीओ ने ग्राम प्रधाान को प्रसस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। बीसलपुर विकास खण्ड की 78 ग्राम पंचायतों में मनरेगा द्वारा कच्चे व पक्के कार्य कराये गये। जिसमें ग्राम पंचायत मुसेली के ग्राम प्रधान द्वारा 78 परिवारों को रोजगार दिया गया। उसके द्वारा कराये गये कार्यों की समीक्षा करने के बाद ग्राम प्रधान मो0 इश्तियाक अल्वी को ब्लाक प्रमुख अशोक शर्मा व बीडीओ मृदुला द्वारा प्रसस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा अन्य रोजगार सेवकों व पंचायत सचिवों को भी वेहतर काम करने पर सम्मानित किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।