Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsMaharana Pratap s Death Anniversary Commemorated by All India Kshatriya Mahasabha

महाराणा प्रताप को नमन कर जीवन पर डाला प्रकाश

Pilibhit News - शूरवीर हिंदू सम्राट महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने पूरनपुर में कार्यक्रम आयोजित किया। महाराणा की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। समारोह में उनके...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतMon, 20 Jan 2025 03:19 AM
share Share
Follow Us on

शूरवीर हिंदू सम्राट महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा पूरनपुर द्वारा नगर के महाराणा प्रताप चौक पर कार्यक्रम किया गया। उनकी प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित व माल्यार्पण कर नमन किया गया। इसके बाद माधोटांडा रोड पर स्थित प्रधान रामपाल के निवास पर समारोह हुआ। वहां महाराणा प्रताप के जीवन पर प्रकाश डाला गया। उनके बताए मार्गों पर अनुशरण करने का संकल्प लिया गया। जिला अध्यक्ष संजय सिंह तोमर एडवोकेट में कहा कि वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप समाज के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। उनका जन्म नौ मई और मृत्यु 19 जनवरी 1597 हुई थी। उन्होंने कहा कि क्षत्रिय समाज उनके बताए मार्गों पर अनुसरण करेगा। अध्यक्षता रामपाल सिंह व जिला मंत्री रामचंद्र सिंह पवार ने किया। समारोह में हरिओम सिंह, चरण सिंह, राकेश सिंह, सूरजभान सिंह, भारत सिंह, छत्रपाल सिंह, महेंद्र सिंह, रामदास सिंह, रामदास सिंह आदि ने भी विचार रखे। इस दौरान नगर युवा कार्यकारिणी का विस्तार किया गया। इसमें रिंकू ठाकुर नगर महामंत्री, अनूप सिंह नगर संगठन मंत्री, सौरभ सिंह नगर प्रचार मंत्री बनाए गए। समारोह में बड़ी संख्या में क्षत्रिय समाज के लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें