Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsMagic and Fashion Show Enhance the Vibrancy of Virat Rotary Sharad Mela

मैजिक और फैशन शो ने बढ़ाई मेले की रौनक

Pilibhit News - विराट रोटरी शरद मेला के तीसरे दिन मैजिक और फैशन शो ने मेले को जीवंत बना दिया। पालिकाध्यक्ष डॉ. आस्था अग्रवाल ने दीप प्रज्ज्वलन से उद्घाटन किया। बच्चों ने विभिन्न खेलों और स्टालों में भाग लिया। हास्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतFri, 27 Dec 2024 11:57 PM
share Share
Follow Us on

विराट रोटरी शरद मेला के तीसरे दिन मैजिक व फैशन शो ने मेले की रौनक बढ़ा दी। इस दौरान मेले में तमाम तरह के स्टाल और खेलकूद वाले आयोजन में बच्चों ने उत्साह से मनोरंजन किया। रोटरी शरद मेले का उद्घाटन पालिकाध्यक्ष डॉ.आस्था अग्रवाल ने तीसरे दिन औपचारिक रूप से दीप प्रज्ज्वलन से किया। मेले में शिक्षाप्रद एवं विज्ञान सेवा के कार्यक्रमों का आयोजन भी रहा। मुख्य अतिथि के साथ नौगवां पकड़िया की अध्यक्ष सुरेंद्र कौर ने भी आयोजन की प्रशंसा की। विशेष अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह भी मौजूद रहे। हास्य कवि सम्मेलन व मैजिक शो ने धूम मचा दी। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता तथा फैशन शो से लोगों ने खूब मनोरंजन किया। हास्य कवि सम्मेलन में चेतन चर्चित, अवधेश द्विवेदी, विकास कौशल, रिचा एवं विकास आर्यन ने रचनाएं पेश कीं। डॉ. अनिल सक्सेना, रवि देव शर्मा एवं डॉ मनोज गुप्ता ने बताया कि फैंसी ड्रेस में जूनियर में प्रथम कीर्ति अग्रवाल, द्वितीय अवानी श्रीवास्तव व तृतीय गौरवी अरोड़ा रही। सीनियर ग्रुप में आध्या अग्रवाल, द्वितीय पूर्ण अग्रवाल, तृतीय पावनी अरोड़ा रहे। सुगंध, अर्चना, ईश्ता, डिंपी, अरुण यादव भी रहे। केशसज्जा में सीनियर में आशीष उस्मानी प्रथम, निधि शर्मा, रणदीप कौर ने भी स्थान पाया। निर्णायक मंडल में शशि मैनी स्मारिका रहीं। रंगोली में स्प्रिंग डेल स्कूल प्रथम, चिरौंजी लाल वीरेंद्र पाल सरस्वती विद्या मंदिर द्वितीय व ज्ञान इंटरनेशनल को तीसरा स्थान मिला। हाउजी में सर्वेश कुमार तुलाराम ने बाजी मारी। मेला संयोजक अंशुल अग्रवाल, डॉ.प्राजंल अग्रवाल, परविंदर सिंह सहमी, अजीत बाजपेई, पारुल अग्रवाल, डॉ. रोहित, आशा सिंह, कपिल अग्रवाल, रूपाली अग्रवाल, शालिनी गुप्ता, संदीप पुरी, डॉ.शोभित, डॉ. शिल्पी सेठ, नेहा भसीन, डॉ. राकेश गुप्ता, रितु गुप्ता, पूजा कोहली, महिमा अग्रवाल, नेहा अग्रवाल आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें