Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsMagh Mela at Sharda River Security Measures and Preparations Discussed

माघ मेले में सुरक्षा-व्यवस्था की अफसरों ने मंत्रणा कर बनाई रूपरेखा

Pilibhit News - धनाराघाट शारदा नदी पर 13 जनवरी से माघ मेला शुरू होगा, जो 12 फरवरी तक चलेगा। एसडीएम ने सुरक्षा व्यवस्था के लिए अधिकारियों के साथ बैठक की और मेला स्थल का निरीक्षण किया। साधु-संतों के लिए विशेष...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतFri, 10 Jan 2025 01:46 AM
share Share
Follow Us on

धनाराघाट शारदा नदी पर 13 जनवरी से पूरे एक माह तक लगने वाले माघ मेले को लेकर गुरुवार को एसडीएम ने तहसील सभागार में कई विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की। इसके बाद मौके पर जाकर जायजा लिया और मंत्रणा कर सुरक्षा-व्यवस्था की रूप रेखा बनाई। एसडीएम ने इस संबंध में जिम्मेदारों को निर्देश भी दिए। शारदा नदी धनाराघाट पर 12 फरवरी तक धार्मिक कार्यक्रम के तहत माघ मेला चलेगा। इसमें 31 दिसंबर को श्रीराम जानकी मंदिर मेला मैदान के महंत बाबा राघवदास ने साधु महात्माओं के साथ पूरे माघ माह में लालबाबा रामनगरिया बसाई जाएगी। इसमें साधु-संत शारदा नदी पर कल्पवास करेंगे। कुछ दिन पहले साधु-संतों ने मेले में सुरक्षा-व्यवस्था की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम पूरनपुर को दिया था। उन्होंने मेले को लेकर गुरुवार को तहसील सभागार में कई विभागों व पुलिस के अधिकारियों के साथ बैठक की। इसके बाद धनाराघाट शारदा नदी पर पहुंचकर पूरे घाट का निरीक्षण किया। इस दौरान मेले में आने वाले श्रद्वालुओं व साधु-संतों की सुरक्षा के संबंध में चर्चा की और रूपरेखा बनाई। लालबाबा रामनगरिया शारदा नदी धनाराघाट पर महिलाओं के वस्त्र बदलने के लिए तंबू लगाने, मेले में रात्रि के लिए जनरेटर के माध्यम से प्रकाश व्यवस्था सुलभ कराने, सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस, शारदा नदी में बहते पानी में नहाने की उचित व्यवस्था, गोताखोरों, फायर बिग्रेड की व्यवस्था करने, बैरीकेटिंग, पार्किंग आदि के लिए संबंधित को जिम्मेदारी दी। एसडीएम के साथ नायब तहसीलदार ऋषि दीक्षित, सीओ बीसलपुर प्रदीप दहिया, हजारा थाना प्रभारी प्रकाश सिंह, सीएचसी प्रभारी डॉक्टर मनीष राज शर्मा, खंड विकास अधिकारी शिरीष कुमार महंत बाबा राघवदास, अशोकनगर प्रधान के पति सूर्यभान, सुभाष श्रीवास्तव सहित बाढ़, सिंचाई विभाग के अधिकारी, कर्मचारी, ग्राम पंचायत अधिकारी आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें