धनाराघाट शारदा तट पर एक माह साधु-संत करेंगे कल्पवास
Pilibhit News - साधु-संतों ने अपनी प्रमुख मांगों को लेकर एसडीएम को दिया ज्ञापधनाराघाट शारदा तट पर एक माह साधु-संत करेंगे कल्पवासधनाराघाट शारदा तट पर एक माह साधु-संत क
पूरनपुर, संवाददाता। धनाराघाट शारदा नदी पर माघ मेले में संत महात्माओं ने सुविधाओं के साथ सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को दिया। इसमें कहा कि 13 जनवरी से 12 फरवरी तक एक माह के लिए साधु-संत कल्पवास करते हैं। धार्मिक कार्यक्रम भी पूरे माह चलते हैं।
ज्ञापन में कहा गया है कि श्रीराम जानकी मंदिर मेला मैदान के महंत बाबा राघवदास अपने साधु-महात्माओं के साथ प्रतिवर्ष माघ महीने में लालबाबा रामनगरिया मेला धनाराघाट शारदा नदी पर एक माह कल्पवास के दौरान धार्मिंक प्रचार प्रसार सहित पौषी पूर्णिमा, मकर संक्रान्ति, मौनी अमावस्या, बसंत पंचमी माघी पूर्णिमा के विशेष पर्वों सहित पूरे माह साधु-संतों एवं श्रद्धालुओं के लिए प्रवास करते है। माघ मेले में विशेष पर्वों पर श्रद्धालुओं की काफी भीड़ उमड़ती है। इस साल भी 13 जनवरी से एक माह तक धार्मिक कार्यक्रम होंगे। ज्ञापन में धनाराघाट शारदा नदी पर संत महात्माओं के लिए अस्थायी सुलभ शौचालय, अस्थायी स्नान गृह, प्रकाश व्यवस्था, सर्दी से बचाव के लिए जलौनी लकड़ी, मेले में सुरक्षा व्यवस्था को पुलिस व्यवस्था उपलब्ध कराने आदि की मांग की गई है। ज्ञापन देने वालों में महंत बाबा राघवदास, दीनदयाल दास, फूलदास, सर्वेश कुमार स्वर्णकार, मथुराप्रसाद वर्मा, भूपराम, रामलड़ैते, श्रीकृष्ण, सियाराम स्वरूप ब्रह्मचारी, महेंद्र पांडेय आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।