पुत्रवधु पर चोरी का आरोप,रिपोर्ट दर्ज
सुनगढ़ी क्षेत्र की वसुंधरा कॉलोनी में एक युवक ने पुलिस में शिकायत की है कि उसकी पुत्रवधु ने मोबाइल एप से लाखों रुपये का लोन लेकर अनैतिक कार्य किए। उसने शादी में दिए गए जेवर भी बेच दिए और उसके पुत्र पर...
थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के वसुंधरा कॉलोनी निवासी एक युवक ने पुलिस को तहरीर दी। जिसमें कहा गया कि उसकी पुत्रवधु का चाल चलन ठीक नहीं है। उसने मोबाइल एप से लाखों रुपये का लोन लेकर अनैतिक कार्यों में बर्बाद कर दिया। लोन के भुगतान के लिए वह उसके पुत्र पर दबाव बनाती है। उसने शादी में चढ़ाए गए दस लाख रुपये के जेबर भी बेच दिए। इसकी जानकारी होने पर उन्होंने अपनी पुत्र वुध से इसकी शिकायत की तो उसने अन्य युवकों से उनको व पुत्र को धमकाना शुरू कर दिया। 25 अप्रैल को भगवंत राम, रामकली, विनीता देवी, लक्ष्मी देवी, मंजू देवी और जीतू ने उनके घर पर आकर गालीगलौज की और घर में रखे 10 लाख रुपये के जेबर और 25 हजार रुपये नकद लेकर चले गए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर सभी आरोपियों के खिलाफ चोरी और धमकी देना का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।