Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़पीलीभीतLiterary Event Celebrates Poets and Honors National Awardees in Bisalpur

काव्यामृत पत्रिका का विमोचन संपन्न

बीसलपुर में केटी साहित्यिक विकास समिति द्वारा आरबीएल इंटर कॉलेज में काव्यामृत पत्रिका का विमोचन और साहित्यकारों का अलंकरण समारोह आयोजित हुआ। डॉ. महेश मधुकर और डॉ. प्रदीप वैरागी ने कार्यक्रम का शुभारंभ...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतSun, 22 Sep 2024 05:48 PM
share Share

बीसलपुर। रविवार को केटी साहित्यिक विकास समिति की ओर से आरबीएल इंटर कॉलेज में काव्यामृत पत्रिका विमोचन और अखिल भारतीय साहित्यकार अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि डॉ.महेश मधुकर व विशिष्ट अतिथि शाहजहांपुर के कवि साहित्यकार डॉ प्रदीप वैरागी व साहित्यकार केके चंचल संयोजक थम्मन लाल वर्मा ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सभी कवियों को अंग वस्त्र प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। पुवायां के डॉ प्रदीप वैरागी को राष्ट्र सचेतक सम्मान से अलंकृत किया गया। कवि सम्मेलन में टीएल वर्मा, प्रताप मौर्य मृदुल, विवेक दीक्षित, प्रशांत मिश्रा शांडिल्य, प्रियांशु त्रिपाठी, रघुवंश कुमार,आचार्य दिनेश पाल डॉ रजनीश गंगवार आचार्य छविनाथ सिंह, भद्रपाल गंगवार, कृष्ण कुमार विद्यार्थी सोमेश मिश्रा आदि ने रचनाएं पेश कीं। कार्यक्रम के अंत में गोविन्द त्रिवेदी का सर्वश्रेष्ठ श्रोता के रूप में सम्मान किया गया। अध्यक्षता कर रहे आचार्य कृष्ण कुमार मिश्र चंचल समेत विद्यालय के निदेशक अंकुर गुप्ता और प्रधानाचार्या परमजीत कौर समेत साहित्य प्रेमी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें