तिरकुनियां नसीर के गांव के आसपास तेंदुए की चहलकदमी
तिरकुनियां नसीर के गांव में पिछले कुछ दिनों से तेंदुए की गतिविधियों ने किसानों में दहशत पैदा कर दी है। एक फार्म हाउस का वीडियो वायरल होने के बाद, तेंदुआ एक पालतू कुत्ते को उठाकर जंगल में ले गया। वन...
जंगल से दूर क्षेत्र के तिरकुनियां नसीर के गांव के आसपास तेंदुए की चहलकदमी पिछले दो तीन दिनों से देखी जा रही थी, जो किसानों के लिए मुसीबत बानी हुई है। तीन दिन पूर्व पास के गांव जगत में एक फार्म हाउस का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक फार्म हाउस पर तेंदुआ घूमता दिखाई दे रहा था। गुरुवार की रात के समय तिकुनियां नसीर निवासी मंगा सिंह के मकान से पालतू कुत्ते को तेंदुआ उठा कर जंगल में ले गया, जिसके चलते ग्रामीणों में काफी दहशत है। एम मामले की सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर मौका मुआयना किया, लेकिन कुत्ते के अवशेष नहीं मिले है। सुरक्षा की दृष्टि से ग्रामीणों को सतर्क कर निगरानी वढ़ा दी गई है। वन विभाग की टीम में मौके पर पग चिन्ह को देखा है। वैसे भी अमरिया क्षेत्र वन्यजीव बाहुल्य है। इस क्षेत्र में बाघ भी पाए जाते है। वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।