Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़पीलीभीतLeopard Sightings Create Panic Among Farmers in Tirakuniya Nasir Village

तिरकुनियां नसीर के गांव के आसपास तेंदुए की चहलकदमी

तिरकुनियां नसीर के गांव में पिछले कुछ दिनों से तेंदुए की गतिविधियों ने किसानों में दहशत पैदा कर दी है। एक फार्म हाउस का वीडियो वायरल होने के बाद, तेंदुआ एक पालतू कुत्ते को उठाकर जंगल में ले गया। वन...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतThu, 19 Sep 2024 07:31 PM
share Share

जंगल से दूर क्षेत्र के तिरकुनियां नसीर के गांव के आसपास तेंदुए की चहलकदमी पिछले दो तीन दिनों से देखी जा रही थी, जो किसानों के लिए मुसीबत बानी हुई है। तीन दिन पूर्व पास के गांव जगत में एक फार्म हाउस का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक फार्म हाउस पर तेंदुआ घूमता दिखाई दे रहा था। गुरुवार की रात के समय तिकुनियां नसीर निवासी मंगा सिंह के मकान से पालतू कुत्ते को तेंदुआ उठा कर जंगल में ले गया, जिसके चलते ग्रामीणों में काफी दहशत है। एम मामले की सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर मौका मुआयना किया, लेकिन कुत्ते के अवशेष नहीं मिले है। सुरक्षा की दृष्टि से ग्रामीणों को सतर्क कर निगरानी वढ़ा दी गई है। वन विभाग की टीम में मौके पर पग चिन्ह को देखा है। वैसे भी अमरिया क्षेत्र वन्यजीव बाहुल्य है। इस क्षेत्र में बाघ भी पाए जाते है। वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख