वाहन की टक्कर से तेंदुआ की मौत
Pilibhit News - नेपाल सीमा से सटे गांव में एक तेंदुआ शावक की सड़क पर वाहन की टक्कर से मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम ने मौके पर जाकर शव को कब्जे में ले लिया। शावक का पोस्टमार्टम आज कराया जाएगा। वन...
नेपाल सीमा से सटे गांव में सड़क से गुजर रहे वाहन की टक्कर लगने से तेंदुआ शावक की मौत हो गई। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम ने मौके पर जाकर शव कब्जे में ले लिया। शावक का आज पोस्टमार्टम कराया जाएगा। शुक्रवार की देर शाम भारत नेपाल सीमा से सटे गांव नौजलिया के पास सड़क पर तेंदुआ शावक का शव कुछ लोगों ने पड़ा देखा। इसकी सूचना मिलने पर काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। कुछ देर में ही जानकारी मिलने पर वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई। वन कर्मियों ने सड़क पर पड़े शव को कब्जे में ले दिया और उसे रात में ही रेंज कार्यालय पर भिजवा दिया। वन क्षेत्राधिकारी अरुण मोहन श्रीवास्तव ने बताया सड़क से गुजरते समय किसी वाहन की टक्कर से तेंदुआ की मौत हुई है। उसकी किस वाहन से टक्कर लगी है इसकी सुरागरसी की जा रही है। शव को रेंज कार्यालय पर रखा गया है। उसका आज पोस्टमार्टम कराया जाएगा। उन्होंने बताया जिस तेंदुआ शावक की मौत हुई है वह मादा है। उसकी उम्र लगभग आठ माह बताई जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।