Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़पीलीभीतLegal Action Intensifies After Raids on Registry Office and Tehsil Four Arrested for Illegal Collection

रजिस्ट्री कार्यालय में मिले चार लोगों के खिलाफ अवैध वसूली का मुकदमा दर्ज

एक दिन पहले एडीएम और एसडीएम द्वारा की गई छापेमारी में चार आरोपियों के खिलाफ अवैध धन उगाही का मुकदमा दर्ज किया गया है। एक युवक को अधिक दामों पर स्टांप बेचते पकड़ा गया है, जबकि उसके पास कई आधार कार्ड भी...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतMon, 9 Sep 2024 02:39 AM
share Share

एक दिन पूर्व एडीएम और एसडीएम द्वारा की गई रजिस्ट्री कार्यालय और तहसीलसदर में की गई छापेमारी के मामले में कानूनी शिकंजा भी कस गया है। एसडीएम की तहरीर पर सदर कोतवाली में पकड़े गए चार आरोपियों के खिलाफ अवैध रूप से धन उगाही करने का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है जबकि तहसीलसदर में की गई छापेमारी में अवैध रूप से स्टांप की अधिक दाम में बिक्री करते हुए एक युवक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। कहा गया है कि स्टांप का लाइसेंस न होने के बाद भी वह अधिक रूपयों में स्टांप की बिक्री करते हुए पकड़ा गया है। उसके पास से कई लोगों के आधार कार्ड भी बरामद किए गए हैं। स्टांप का लाइसेंस उसकी पत्नी के नाम था लेकिन वह मौजूद नहीं मिली है।

केस एक

एसडीएम की तहरीर पर चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

एसडीएम सदर देवेंद्र कुमार ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। जिसमे कहा गया कि सात सितंबर को दोपहर एक बजे एडीएम और उनके द्वारा कार्यालय उपनिबन्धक सदर का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय कार्यालय परिसर में चार लोग क्रमशः जीसुखराम निवासी बहेड़ी जनपद बरेली, प्रेमपाल पुत्र प्रदीप कुमार निवासी ग्राम ललौरीखेड़ा तहसील व जिला पीलीभीत, संतोष कुमार पुत्र नत्थू लाल निवासी मोहल्ला शिवनगर कालोनी शहर व जिला पीलीभीत व एहतेशाम पुत्र इमाम खां निवासी कमल्ले का चौराहा शहर व जिला पीलीभीत अनावश्यक रूप से घूमते हुये पाये गये। चारों व्यक्तियों से कार्यालय परिसर में आने का कारण पूछने पर उनके द्वारा कोई स्पष्ट उत्तर नहीं दिया गया। मौके पर पूछताछ में पता चला कि उक्त चारों व्यक्तियों द्वारा रजिस्ट्री कार्यालय में सरकारी कार्य कराने के लिये आने वाली जनता से कार्य कराने के बदले में अवैध वसूली का कार्य किया जाता है। उक्त युवकों ने पूछताछ के समय अमर्यादित आचरण का प्रयोग किया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर चारों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

केस दो

अधिक मूल्य पर स्टांप बिक्री के मामले में नाजिर की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज

सदर तहसील में कार्यरत नायब नाजिर ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। जिसमे कहा गया कि सात सितंबर को को एडीएम वित्त एवं राजस्व ऋतु पुनिया को शिकायत मिली कि तहसील सदर परिसर में डीड राइटर का कार्य कर रहे अबरार खां पुत्र मोहम्मद इसरार खां निवासी मोहल्ला फीलखाना अवैध रूप से स्टांप की बिक्री कर रहा है। जिसकी जांच के दौरान पाया गया कि अबरार खां द्वारा मौके पर डीड राइ‌टिंग का कार्य न कर अवैध रूप से स्टाम्प की बिक्री दुगने मूल्य पर की जा रही थी। पूछताछ करने पर अबरार खां ने बताया कि उसकी पत्नी के नाम से स्टाम्प बैंडर लाइसेंस बना हुआ है। परन्तु मौके पर उसकी पत्नी मौजूद नहीं मिलीं। अबरार खां द्वारा अपनी पत्नी के स्थान पर स्वयं अवैध रूप से स्टाम्प की बिक्री किया जाना पाया गया। तलाशी में अबरार खां के बैग से अवैध रूप से स्टांप और 11 व्यक्तियों के आधार कार्ड अवैध रूप से बरामद हुए। जिनके सम्बन्ध में उसके द्वारा कोई सतोषजनक उत्तर नहीं दिया जा सका। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। कार्यवाहक प्रभारी निरीक्षक कोतवाली संजय कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर विवेचना की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें