Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़पीलीभीतLawyers Protest Against Police Brutality in Ghaziabad Court Incident

अधिवक्ताओं ने मानव श्रंखला बना कर जताया विरोध

गाज़ियाबाद जनपद न्यायलय में अधिवक्ताओं के साथ दुर्व्यवहार और लाठीचार्ज की घटना के विरोध में पीलीभीत में अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन किया। उन्होंने एडीएम को ज्ञापन सौंपा जिसमें पुलिस के खिलाफ कार्रवाई,...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतSat, 23 Nov 2024 04:50 PM
share Share

बीते दिनों गाज़ियाबाद जनपद न्यायलय में अधिवक्ताओं के साथ हुए दुर्वयवहार एवं कोर्ट रूम में वकीलों पर लाठीचार्ज की घटना पर पीलीभीत में लगातार विरोध के सुर पनप रहे हैं। पूरे मामले में लगातार जिले के अधिवक्ताओं द्वारा अपना विरोध जताया जा रहा है। शनिवार को भी घटना के विरोध में जिला मुख्यालय के अधिवक्ताओं द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया। जिसके बाद अधिवक्ताओं ने एडीएम को एक ज्ञापन भी सौंपा। इस मौके पर सैकड़ों की संख्या अधिवक्ता मौजूद रहे। जिले के अधिवक्ताओं द्वारा गाज़ियाबाद की घटना को लेकर लगातार अलग अलग माध्यमों से सरकार तक अपनी आवाज पहुंचाई जा रही है। इसी क्रम में शनिवार को जिला मुख्यालय के अधिवक्ताओं ने कलेक्ट्रेट तिराहे पर मानव श्रंखला बनाते हुए अपना विरोध जताया। विरोध प्रदर्शन करते हुए अधिवक्ताओं ने अपर जिलाधाकारी (विरा) ऋतु पूनिया को मुख्यमंत्री के नाम संबोधित एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में अधिवक्ताओं की ओर से सात मांगे रखी गई हैं। जिसमें जिला जज गाजियाबाद एवं घटना में लिप्त पुलिस कर्मियों के विरुद्ध उचित कार्रवाई, अधिवक्ताओं पर दर्ज मुकदमे वापस लिए जाने तथा दोषी पुलिस कर्मियों पर मुकदमा दर्ज करने, चोटिल अधिवक्ताओं को उचित मुआवजा, अधिवक्ताओं का साथ न देने के चलते बार काउंसिल के चुनाव का बहिष्कार व बार काउंसिल की ओर से 5 लाख रुपयों के बीमा समेत तमाम मांगें शामिल थी। विरोध प्रदर्शन के दौरान तीनों बार एसोसिएशन के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे। विरोध प्रदर्शन व ज्ञापन सौंपने वालों में सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विवेक पाण्डेय, सचिव मोहन गिरि,सेंट्रल बार के महासचिव विवेक अवस्थी ,संयुक्त बार एसोसिएशन अध्यक्ष धीरेंद्र मिश्रा सचिव आनंद मिश्रा, संयुक्त बार एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अश्वनी कुमार सिंह ,पूर्व अध्यक्ष आलोक नगाईच , सैयद मजहर जाफरी , शिव शर्मा, राजीव अवस्थी, तारिक अली बेग, अंशुल गौरव सिंह, कामरान बेग, ताजुद्दीन शेख, शिव शर्मा, मुन्ना लाल वर्मा, सुरेश सक्सेना दिक्कू, मनोज तोमर संजय तोम, राम स्नेही गौतम, यशपाल सिंह,राजेश शर्मा,प्रदीप कश्यप, आसिया, फात्मा, फ़ैज़ान अली ख़ान, हैदर जाफरी, सैयद मज़हर जाफरी , सौरभ सिंह, निर्वहन सिंह, सहित सैकड़ों की संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें