Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsLawyers Protest Against Government s Advocate Amendment Bill 2025

पूरनपुर में अधिवक्ताओं ने सौंपा ज्ञापन

Pilibhit News - केंद्र सरकार द्वारा अधिवक्ता (संसोधन) विधेयक 2025 के प्रारूप पर पूरनपुर के अधिवक्ताओं ने विरोध जताया है। अधिवक्ताओं का कहना है कि यह विधेयक उनके स्वतंत्रता के मौलिक अधिकारों का हनन कर रहा है। उन्होंने...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतSat, 22 Feb 2025 04:59 AM
share Share
Follow Us on
पूरनपुर में अधिवक्ताओं ने सौंपा ज्ञापन

केंद्र सरकार द्वारा अधिवक्ता (संसोधन) विधेयक 2025 के प्रारूप पर पूरनपुर के अधिवक्ताओं ने विरोध जताया है। उनका कहना है कि इससे स्वतंत्रता के मौलिक अधिकारों का हनन हो रहा है जो अधिवक्ताओं को स्वीकार नहीं है। उन्होंने प्रधानमंत्री व गृहमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को दिया है। ज्ञापन में कहा गया है कि एक ओर अधिवक्ताओं द्वारा अधिवक्ता संरक्षण कानून को त्वरित लागू करने की मांग उठाई जा रही है तो दूसरी ओर उनके अधिकारों को छीनने का प्रयास किया जा रहा है। इसे बर्दास्त नहीं किया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में एसो. के अध्यक्ष अमिताभ मिश्र, शिवराम सनाड्य, संजय पांडेय, दुर्गेश, मुकेश, प्रेमपाल, राजकुमार, सूरज, आलोक, कासिम सहित कई अधिवक्ता शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें